सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अरे! गलती हो गई!


साहेब साहिल (नौजवान, दोस्त) ने पूछा, 
"सीखने के सफर में गलतियां क्या होतीं हैं? ...
---
फिर आप कहेंगे कि, गलतियाँ क्या होती हैं?
तो, मेरे हिसाब से जब मैं कुछ करूँ 
और उसका मुझे बहुत पछतावा ओर
अफसोस हो वो गलती ही लगती है।"

(और हम बह गए, सोचा थोड़ा
और बहुत कुछ कह गए!)



जबाव का बिन बेसब्री इंतज़ार करें,
अपनी सोच को ज़रा कम घुड़सवार करें,
लगाम थामें रहिए अपने अफसोस कि!

आदत नहीं अच्छी, भाषा दोष की,
जितनी अपने में देखेंगे उतनी दूसरों में नज़र आएगी। 
आपकी सोच, आपकी बोली, तराजू बन जाएगी!
गलती किस से नहीं होती?

आप क्या खास हैं?
खाते कोई स्पेशल विदेशी घाँस हैं?

गलती हुई है तो सुधार लीजे
(किसी ने रोका है क्या?)
कभी ख़ुद से कभी उनसे माफ़ लीजे!

पछतावा, अफसोस, पछतावा,
कोई समझाए,  दे कोई दिलासा
वादे इरादे उमीदें कसमें,
ख़ुद ही अपने जाल में फंस के
कौन सा तीर मार लेंगे?

अगर नहीं पहुंचे जहां जाना है,
तो क्यों बहाना है?
क्यों पछताना है?

लगता है आप वक़्त के धनी हैं,
सोचते रहने की आपसे खूब बनी है!

अगर-मगर, किंतु-परंतु, लेकिन,
ऐसा होना चाहिए, मैंने सोचा,
फिर भी, शायद, हालाँकि!!!
अपने साथ ही चालाकी?

गलतियाँ क्या होती हैं?
गलतियाँ क्यों होती हैं?

गलती चलने में है या रुकने में
रास्ते में है या पहुंचने में,
भटकने में या अटकने में?
लड़ने में है या मुड़ने में?

गलती, अगर जान गए तो?
या अनजान रहे तो?
अगर सुधर सकती है तो क्या?
अगर आगे निकल आये तो?
गलती है,
या वापस जाना पड़े तो?

सोचते रहिए,
पूछते रहिए,
सुनिए, कहिए!

अगर-मगर, किंतु-परंतु, लेकिन,
ऐसा होना चाहिए, मैंने सोचा,
फिर भी, शायद, हालाँकि!

सोचते सुबह की शाम हुई,
नींद कितनी हराम हुई,
मायूसी बड़ी आराम हुई!

बैठे रहिए, ठुड्डी पर हाथ धरे,
अब पछतावत होत का
भैंस बजा गई बीन,
लाठी ले गई भैंस
चिड़िया चुग गई खेत!

कहा-सुना माफ़ करना
भूल-चूक, लेनी-देनी,
गलती हो गई क्या?
जो हमने कुछ कहा?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

2026 वही पुराना नया साल!

नया साल आया है, लेकर वहीं पुराना सवाल आया है? मणिपुर, गाजा, सूडान, का ख़्याल आया है, देहरादून में त्रिपुरा की हत्या का बवाल आया है, सेंगर के बलात्कार का नया हाल आया है? वोट चोरी का क्या कोई निकाल आया है? उमर की बेल को कोई मिसाल आया है? जज साहेब बिके हुए हैं, सत्ता नरभक्षी है, कलेक्टर सारे डरे हुए हैं, विपक्षी अपनी गद्दियों में धंसे हुए है, पत्रकार सब दरबारी बने हुए हैं, सरकार के इश्तहार बने हुए हैं! आप और हम बॉटल में सड़ता अचार हुए हैं! हिंदुत्व का चरम है, और इसका कैसा मर्म है? मुसलमान इंसान नहीं? दलित का कोई संज्ञान नहीं? औरत इज्ज़त है, लूटने वाला सामान! नहीं? झूठ का बोलबाला हो, सच जैसे भुलावा हो, तारीख़ बदली जाएगी, भगवा इबारत आएगी, बाकी रंग शहीद होंगे, राम के सारे ईद होंगे! फिर भी साल मुबारक हो, देखिए वह जो पसंद हैं, धागा किसी का हो, आपकी पतंग है! अच्छा है इतनी उमंग है, सबका अपना ढंग है, अपनी अपनी पसंद है, हम (मैं भी) क्या करें, जो करोड़ की मुट्ठी तंग है, कपड़े उनके पैबंद हैं, सारे फीके रंग हैं! मुबारक 2026 मुबारक

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!