सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

धीरे धीरे ... और खत्म?

 आप धीरे धीरे खत्म होते जाते हैं,
अगर आप सफ़र को नहीं जाते हैं,
अगर आप कुछ बांचते नहीं,
ज़िंदगी को उसकी आवाजों से भांजते नहीं,
आईनों में अपनी तस्वीर को मांजते नहीं

 आप धीरे धीरे अंत हो जाते हैं,
जब आप अपनी मान्यता मारते हैं
अपनी तरफ़ बड़े हाथों को नकारते हैं,

आप धीरे धीरे खत्म हो जाते हैं,
अगर आप आदतों से अपने को बांधते हैं,
रोज वही लकीर पीटते हैं - रोज के सधे हुए दिन को साधते हैं,
अगर आप नये रंगो को नहीं पहनते,
किसी नये को नहीं चीनते,


आप धीरे धीरे काफ़ूर हुए जाते हैं,
अगर आप दीवानेपन से कतराते हैं,
और उसकी रवानगी से,
जो आपकी आँखों को नम करती है,
दिल की धड़कनों को चरम करती है,

 आप धीरे धीरे नासूर हुए जाते हैं
अगर आप अपनी ज़िंदगी नहीं बदलते
उस वक्त ज़ब आपको,
आपका काम नहीं चलता,
रिश्ते में दिल नहीं पलता और
आपको अपना माहौल नहीं फ़लता

अगर आप अपनी यकीनी को जोखिम नही सिखाते,
उसके लिये जिसका कोई ठिकाना नहीं,
अगर आप किसी सपने का साथ नहीं देते,
अगर आप ज़िंदगी में कम से कम एक बार,
अपने को ये इज़ाज़त नहीं देते,
कि भाग खड़ॆ हो
नेक नसीहतों से
- पाब्लो नरूड़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!

जिंदगी ज़हर!

जिंदगी ज़हर है इसलिए रोज़ पीते हैं, नकाबिल दर्द कोई, (ये)कैसा असर होता है? मौत के काबिल नहीं इसलिए जीते हैं, कौन कमबख्त जीने के लिए जीता है! चलों मुस्कुराएं, गले मिलें, मिले जुलें, यूं जिंदा रहने का तमाशा हमें आता है! नफ़रत से मोहब्बत का दौर चला है, पूजा का तौर "हे राम" हुआ जाता है! हमसे नहीं होती वक्त की मुलाज़िमी, सुबह शाम कहां हमको यकीं होता है? चलती-फिरती लाशें हैं चारों तरफ़, सांस चलने से झूठा गुमान होता है! नेक इरादों का बाज़ार बन गई दुनिया, इसी पैग़ाम का सब इश्तहार होता है! हवा ज़हर हुई है पानी हुआ जाता है, डेवलपमेंट का ये मानी हुआ जा ता है।