
जो
मालुम है उस पर यकीन रहने दो!
अपने
सपनों को तुम हसीन रहने दो!!
मुश्किलों
को अपनी आसान रहने दो!
जब
तक मैं हुँ, मेरी
जान रहने दो!!
अपनी
आँखों में ही अपनी शान रहने
दो!!
मुझको
मुझसे ही समझो,
बात
आसान रहने दो!
मेरी
गलतियों को तुम मेहमान रहने
दो!!
जिंदगी
को अपनी छलकता जाम रहने दो !!
चोट
और भी हों, रस्ते
का काम
रहने
दो!
मुझे
अपने छालों का बाम रहने दो!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें