टॉम और जैरी की,
मारापीट को देख, उछलते,
बच्चे को देख कर खुश होना!
हिंसा क्या है,
गैरकानूनी घर बसाये
लागों की बेदखली!
हिंसा क्या है?
मां-बाप नहीं सुनते,
बच्चे ने कहा है,
उसे किसी ने छुआ है!
हिंसा क्या है
4 साल के बच्चे का
स्कुल से आना
और होमवर्क पर बैठना!
हिंसा क्या है,
भीड़ में,
मैले कपड़ों में
कोई पास गुजर गया,
आप छिटक कर दूर गए!
हिंसा क्या है,
आपके घर नौकरानी है
कुछ आपका खो गया,
कहाँ आपका शक गया?
हिंसा क्या है,
आपकी माँ है
कपडे आपके,
और वो धो रही हैं!
सालों से!
हिंसा क्या है,
कभी गाली दी है,
और आपकी भी,
मां-बहन है!
हिंसा क्या है,
गुटखा थूकते हुए
साइकिल रिक्शे से कहना,
ज्यादा होशियार मत बनो!
हिंसा क्या है,
किसी की जात
पूछना, और ख़ुश होना
अगर वो आपके जैसा है!
हिंसा क्या है,
धार्मिक होना
और दूसरे धर्म का
मज़ाक उड़ाना!
हिंसा क्या है,
जो भी हो,
बेवजह है!
आप को गुस्सा आया?
हिंसा क्या है,
लड़की देख कर
मौका ताड़ कर
सीटी बजाना!
हिंसा क्या है,
लड़की आने पर
सोचना,
मुश्किल होगी!
हिंसा कया है?
एक बच्चे को दुकान पर
बर्तन मांजते हुए,
नज़र अंदाज़ करना!
हिंसा क्या है?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें