सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जुनैद की टोपी का कत्ल!

बस एक टोपी ही मुसलमान थी,
उसके नीचे तो मैं पूरा इंसान था?
क्या देखा आपने के मेरा इंसान तो दिखा नहीं,
अपनी इंसानियत भी नज़र नहीं आयी?
आपके ज़हन ने कैसी मेरी तस्वीर बनाई?
वो आपकी आँखों का सुर्ख रंग,
मेरा बिखरा हुआ खून कैसे बन गया?
क्या बात हुई आपके दिल और दिमाग में?
पहली बार कत्ल किया या,
है ये आपके मिज़ाज़ में?
आप भीड़ थे या 
उस नफ़रत की रीढ़ थे?
मैं समझ नहीं पाया यूँ पूछता हूँ?
मुझे तो आपका इंसान नज़र आया,
मैंने हाथ जोड़ कर ये इरादा फ़रमाया,
पर माहौल इतना क्यों गरमाया?
क्यों इतनों का इरादा भरमाया?
क्या आपने नफ़रत पाली है?
इतनी फल-फूल कैसे गयी?
ये कैसी आँखों में धूल गयी?
और आप कहते हैं आपने हाथ नहीं उठाया?
और आवाज़?
आपकी खामोशी मासूम थी?
या डरी हुई?
या अपनी ही नज़रों से गिरी हुई?
गलत हो रहा है?
आपको एहसास था?
क्या ख़ाक था?
बस एक आख़िरी सवाल है,
मैं तो मुसलमान था फिर,
मेरे कत्ल से भी "राम नाम सत्य" हुआ क्या?
चलिए आपको आपका सच मुबारक हो!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!

पूजा अर्चना प्रार्थना!

अपने से लड़ाई में हारना नामुमकिन है, बस एक शर्त की साथ अपना देना होगा! और ये आसान काम नहीं है,  जो हिसाब दिख रहा है  वो दुनिया की वही(खाता) है! ऐसा नहीं करते  वैसा नहीं करते लड़की हो, अकेली हो, पर होना नहीं चाहिए, बेटी बनो, बहन, बीबी और मां, इसके अलावा और कुछ कहां? रिश्ते बनाने, मनाने, संभालने और झेलने,  यही तो आदर्श है, मर्दानगी का यही फलसफा,  यही विमर्श है! अपनी सोचना खुदगर्जी है, सावधान! पूछो सवाल इस सोच का कौन दर्जी है? आज़ाद वो  जिसकी सोच मर्ज़ी है!. और कोई लड़की  अपनी मर्जी हो  ये तो खतरा है, ऐसी आजादी पर पहरा चौतरफा है, बिच, चुड़ैल, डायन, त्रिया,  कलंकिनी, कुलक्षिणी,  और अगर शरीफ़ है तो "सिर्फ अपना सोचती है" ये दुनिया है! जिसमें लड़की अपनी जगह खोजती है! होशियार! अपने से जो लड़ाई है, वो इस दुनिया की बनाई है, वो सोच, वो आदत,  एहसास–ए–कमतरी, शक सारे,  गलत–सही में क्यों सारी नपाई है? सारी गुनाहगिरी, इस दुनिया की बनाई, बताई है! मत लड़िए, बस हर दिन, हर लम्हा अपना साथ दीजिए. (पितृसता, ग्लोबलाइजेशन और तंग सोच की दुनिया में अपनी ...