सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

फिर फिर करवा!


कमजोर मरद डरपोक मर्द करवाचौथ आखिर क्यों कर??

औरत भूखी मरद अमर,
तंग सोच, बेशर्म बेदर्द!

मर्द का डर, औरत किधर?
मर्ज़ी किसकी, क्या जोर-जबर!
!

लम्बी उम्र की दुआ, औरत एक जुआँ,
बिछा रखा है बिसात पर, तो क्या हुआ?

लंबी उम्र की भूख है हवस है,
परंपरा है कहाँ कोई बहस है?

औरत की औसत उम्र मर्द से कम है,
मर्द के लिए व्रत रखती है क्या दम है?

ये कैसी मरदानगी की करवा (ते) चौथ है,
पल्लू में छिपते हैं डर है कहीं मौत है?

परंपरा की दादागिरी और समाज की गुंडागर्दी,
और ऊपर से ये ताना के जैसी तुम्हारी मर्ज़ी!


तरह तरह से औरत की मौत है,
उनमें से एक नाम करवाचौथ है!

मर्द जंज़ीर है, औरत शरीर है,
परंपरा सारी मर्द की शमशीर है!

घर में बेटी, बहू, मां, पत्नी, बहन,
घर के बाहर, शराफ़त पर बैन?

क्या सिर्फ लंबी उम्र चाहिए?
या पैर औरत का सर चाहिए?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!

जिंदगी ज़हर!

जिंदगी ज़हर है इसलिए रोज़ पीते हैं, नकाबिल दर्द कोई, (ये)कैसा असर होता है? मौत के काबिल नहीं इसलिए जीते हैं, कौन कमबख्त जीने के लिए जीता है! चलों मुस्कुराएं, गले मिलें, मिले जुलें, यूं जिंदा रहने का तमाशा हमें आता है! नफ़रत से मोहब्बत का दौर चला है, पूजा का तौर "हे राम" हुआ जाता है! हमसे नहीं होती वक्त की मुलाज़िमी, सुबह शाम कहां हमको यकीं होता है? चलती-फिरती लाशें हैं चारों तरफ़, सांस चलने से झूठा गुमान होता है! नेक इरादों का बाज़ार बन गई दुनिया, इसी पैग़ाम का सब इश्तहार होता है! हवा ज़हर हुई है पानी हुआ जाता है, डेवलपमेंट का ये मानी हुआ जा ता है।