मौजूद हूँ हरसू, जहाँ से शुरू हुई, जहाँ विलीन, कहीं पतली लकीर, कहीं कुदरत की शमशीर झरना बन गिरती हुई, कहीं चारों तरफ फिरती हुई, समंदर में खोकर, कहीं मैंमय होकर! जहां भी हूँ, अभी, इस लम्हा हूँ, जीवित, ज़िंदा, जिंदादिल, न में काल थी, न कल होउंगी, इसी एक पल में, हूँ भी और गुम भी, अपनी परछाई नही हूँ! इस जगह और हज़ार मील दूर, मैं ही हूँ, और इसी घड़ी, कहीं उमड़ी, कहीं उफ़ान, कहीं सिमटी, कहीं वीरान और ये सब सच है, इसी दौरान, आप क्यों हैं परेशान, हैरान, आँसू, मुस्कान? जो जब है तभी सच है! कितना आसान सचमुच है! बहते रहिए! पर, अगर आप यादों में अटके हुए हैं, तो मुमकिन है सच से भटके हुए हैं, In awe of these words"..the river is everywhere at the same time, at the source and at the mouth, at the waterfall, at the ferry, at the current, in the ocean and in the mountains, everywhere, and that the present only exists for it, not the shadow of the past, nor the shadow of the future.." Siddhartha by Hermann Hesse.
अकेले हर एक अधूरा।पूरा होने के लिए जुड़ना पड़ता है, और जुड़ने के लिए अपने अँधेरे और रोशनी बांटनी पड़ती है।कोई बात अनकही न रह जाये!और जब आप हर पल बदल रहे हैं तो कितनी बातें अनकही रह जायेंगी और आप अधूरे।बस ये मेरी छोटी सी आलसी कोशिश है अपना अधूरापन बांटने की, थोड़ा मैं पूरा होता हूँ थोड़ा आप भी हो जाइये।