सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिम्मत के हथियार!

हिम्मत के हथियार चाहिए
नफरत नहीं प्यार चाहिए
अपने हाथों में हो अपनी
कश्ती की पतवार,
हिम्मत के हथियार, हिम्मत के हथियार....




कौन कहे किस को बेगाना,
मजहब किसने समझा जाना
मंदिर मस्जिद की बातों में,
नफरत से इंकार

हिम्मत के हथियार, हिम्मत के हथियार....

कब तक हम बर्दाश्त करेंगे,
मासूमों पर वार सहेंगे
दिल में अपने प्यार जगा दे,
अब ऐसी ललकार
हिम्मत के हथियार, हिम्मत के हथियार....

अपने सबको ही प्यारे हैं,
बीच में कौन से दीवारें हैं
गुलशन हरसू फूल खिला दें,
ऐसे कारोबार
हिम्मत के हथियार, हिम्मत के हथियार....

हमको सबका साथ चाहिए,
हर झगडे की मात चाहिए
नेक इरादों के मौसम से,
ये दुनिया आबाद
हिम्मत के हथियार, हिम्मत के हथियार....

सबके दिल में आस चाहिए,
उमींदों की प्यास चाहिये
मौसम बदलेंगे जब बदलें,
मौसम के आसार
हिम्मत के हथियार, हिम्मत के हथियार....

हक की सारी बात चाहिए
नहीं कोई खैरात चाहिए,
चलिए बनें संविधान के
ऐसे पहरेदार,
हिम्मत के हथियार, हिम्मत के हथियार....

हमको खबर ए यार चाहिए दोस्ती भाईचार चाहिए
रिश्तों में दीवार उठादे,
वो कोशिश से नकार
हिम्मत के हथियार, हिम्मत के हथियार....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!

जिंदगी ज़हर!

जिंदगी ज़हर है इसलिए रोज़ पीते हैं, नकाबिल दर्द कोई, (ये)कैसा असर होता है? मौत के काबिल नहीं इसलिए जीते हैं, कौन कमबख्त जीने के लिए जीता है! चलों मुस्कुराएं, गले मिलें, मिले जुलें, यूं जिंदा रहने का तमाशा हमें आता है! नफ़रत से मोहब्बत का दौर चला है, पूजा का तौर "हे राम" हुआ जाता है! हमसे नहीं होती वक्त की मुलाज़िमी, सुबह शाम कहां हमको यकीं होता है? चलती-फिरती लाशें हैं चारों तरफ़, सांस चलने से झूठा गुमान होता है! नेक इरादों का बाज़ार बन गई दुनिया, इसी पैग़ाम का सब इश्तहार होता है! हवा ज़हर हुई है पानी हुआ जाता है, डेवलपमेंट का ये मानी हुआ जा ता है।