अंजान हालात
अनगिनत सवालात
पर शब्द कहाँ है?
प्यार और, नाज़ुक ज़बरदस्ती
माँ भी तो करती है,
पर ये कुछ अलग एहसास है,
और ये मुस्कराहट...!
जहरीली
पर शब्द कहाँ है?
माँ को बोला,
हंस दीं, “तू बहुत प्यारी है”
सबको तुझसे प्यार है,
पर मुझे मालूम है
ये ‘स्पर्श’ बेकार है
क्यों जाते हैं?
“मासूम चीख”
पर शब्द कहाँ हैं?
आप समझ पाएंगे ?
गोद है उनकी, चीजें
मेरे पसंद की,
सबको दिखता है
“ये प्यार”, और
मैं समझ नहीं पाती?
वो कुछ दबाव, कपड़ों
के साथ खेल,
मम्मी भी करती हैं,
पर ये कुछ अलग है,
पर मेरे पास शब्द कहाँ हैं?
खो गयी फिर मेरी...
मासूम चीख!
(लैंगिक शोषण के शिकार अनगिनत बच्चों को समर्पित, जिनकी मासूम चीखें माँ-बाप के कानों पर दस्तक देते देते थक जाती हैं)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें