सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पनपने के सच – जवानी


बचपन पनपता है,
जवानी मचलती है
बुढ़ापा ठहरता है,


जवानी में दिल बहुत मचलता है,
मर्जी के रास्ते चलता है,
अक्सर पिघलता है,
अपने बस में है,
पर बस कहां चलता है?

जवानी जोश है,
एक पुकार है,
जिंदाबाद!
जवानी तूफान है,
कहां कोई थाम है,
मुश्किल आसान है!



बेलगाम है,
एक ललक है,
और लालच भी,
उस हर ताकत का,
जो लगाम लिए खड़ा है,
क्योंकि उसे तूफान चाहिए,
काम अपना आसान चाहिए!


दुनिया को तूफान चाहिए,
पर अपने लिए आसान चाहिए,
इसलिए बना दिया है,
उम्र बढ़ने को एक जंग,
हमेशा चलने वाली लड़ाई,
पहला नंबर आओ,
पीछे रह गए तो
और जोर लगाओ,
आगे निकल गए तो, किसी की
शाबाशी के गुलाम बन जाओ!
लगे हैं सब नंबर वन होने में,
ज्यादा हैं आप किसी के कम होने में?




जवानी, खर्च होने की चीज़ नहीं
तो गौर करिए,
कोई आपको कमा तो नहीं रहा?
नंबर – एक दो तीन
गिनती बना तो नहीं रहा?

बेलगाम रहिए,
बेनाम सही,
नाम होगा तो बिक जायेंगे,
कामयाबी कांटा है
मचली बाजार का,
जवानी मचलती है,
कैसे खुद को बचाएंगे?



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

2026 वही पुराना नया साल!

नया साल आया है, लेकर वहीं पुराना सवाल आया है? मणिपुर, गाजा, सूडान, का ख़्याल आया है, देहरादून में त्रिपुरा की हत्या का बवाल आया है, सेंगर के बलात्कार का नया हाल आया है? वोट चोरी का क्या कोई निकाल आया है? उमर की बेल को कोई मिसाल आया है? जज साहेब बिके हुए हैं, सत्ता नरभक्षी है, कलेक्टर सारे डरे हुए हैं, विपक्षी अपनी गद्दियों में धंसे हुए है, पत्रकार सब दरबारी बने हुए हैं, सरकार के इश्तहार बने हुए हैं! आप और हम बॉटल में सड़ता अचार हुए हैं! हिंदुत्व का चरम है, और इसका कैसा मर्म है? मुसलमान इंसान नहीं? दलित का कोई संज्ञान नहीं? औरत इज्ज़त है, लूटने वाला सामान! नहीं? झूठ का बोलबाला हो, सच जैसे भुलावा हो, तारीख़ बदली जाएगी, भगवा इबारत आएगी, बाकी रंग शहीद होंगे, राम के सारे ईद होंगे! फिर भी साल मुबारक हो, देखिए वह जो पसंद हैं, धागा किसी का हो, आपकी पतंग है! अच्छा है इतनी उमंग है, सबका अपना ढंग है, अपनी अपनी पसंद है, हम (मैं भी) क्या करें, जो करोड़ की मुट्ठी तंग है, कपड़े उनके पैबंद हैं, सारे फीके रंग हैं! मुबारक 2026 मुबारक

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!