जवानी मचलती है
बुढ़ापा ठहरता है,
जवानी में दिल बहुत मचलता है,
मर्जी के रास्ते चलता है,
अक्सर पिघलता है,
अपने बस में है,
पर बस कहां चलता है?
जवानी जोश है,
एक पुकार है,
जिंदाबाद!
जवानी तूफान है,
कहां कोई थाम है,
मुश्किल आसान है!
बेलगाम है,
एक ललक है,
और लालच भी,
उस हर ताकत का,
जो लगाम लिए खड़ा है,
क्योंकि उसे तूफान चाहिए,
काम अपना आसान चाहिए!
दुनिया को तूफान चाहिए,
पर अपने लिए आसान चाहिए,
इसलिए बना दिया है,
उम्र बढ़ने को एक जंग,
हमेशा चलने वाली लड़ाई,
पहला नंबर आओ,
पीछे रह गए तो
और जोर लगाओ,
आगे निकल गए तो, किसी की
शाबाशी के गुलाम बन जाओ!
लगे हैं सब नंबर वन होने में,
ज्यादा हैं आप किसी के कम होने में?
जवानी, खर्च होने की चीज़ नहीं
तो गौर करिए,
कोई आपको कमा तो नहीं रहा?
नंबर – एक दो तीन
गिनती बना तो नहीं रहा?
तो गौर करिए,
कोई आपको कमा तो नहीं रहा?
नंबर – एक दो तीन
गिनती बना तो नहीं रहा?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें