उड़ो उस सपने की तरह
जो इस धरातल पर पला है बहो उस खुशबू की तरह
जो कुछ मांगती नहीं
चलो उस लहर की तरह,
जो जीती है, हर पल के लिये
अंत की तस्वीर आखॊं में लिये
गिरो उस बीज़ की तरह
जो बादल के बरसने और
सुरज के चमकने का कारण बनता है
रुको तो ऎसे कि किसी के
चलने का कारण बनो
मुस्कराओ, मदमाओ
आंधी में झुमते तरुवर की तरह
बहक जाओ भी तो
पैरॊं में अपनी जमीं को लिये
पहचान हो अपनी ऐसी कि
कहीं भी खो जाओ
बन के नदी सागर को भिगो जाओ!
जो बादल के बरसने और
सुरज के चमकने का कारण बनता है
रुको तो ऎसे कि किसी के
चलने का कारण बनो
मुस्कराओ, मदमाओ
आंधी में झुमते तरुवर की तरह
बहक जाओ भी तो
पैरॊं में अपनी जमीं को लिये
पहचान हो अपनी ऐसी कि
कहीं भी खो जाओ
बन के नदी सागर को भिगो जाओ!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें