सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मुबारक मैं!


इंकार बिल्कुल नहीं है,
पर इकरार जबरन न हो,
दस्तूरों रिवाजों‌ को हर्गिज़,
मेरी गर्दन न हो,
बात हो, साथ हो, हाथ हो,
इज़्ज़त लाज़िम हो, सौगात न हो,

कोई लेने नहीं आये
युँ कि कोई सामान हैं?
कहीं जाना न हो,
कि रुखसत मेहमान है
दुआ कुबूल है,
पर पोते नाती का
ये हिसाब अभी फ़िज़ूल है,
रंग, कद, वजन का शौक है तो
किसी ज़िम में काम ढुंढिये,
ये बाज़ार नहीं है कि,
पसंद के आम ढुंढिये!
मैं "एज़ इज़ वेहर इज़" हूँ, 
सोच समझ लीजिये,
दहेज सोच रहे हैं तो
मेरी आदतें और मेरी राय,
और एक पूरी दुनिया,
मेरे दोस्तों की दोस्ती साथ लाउंगी
मैं आसान हूँ,
इस की गारंटी नहीं,
हाँ पर मेरे दोस्त कभी
मुझसे बोर नहीं होते!
कहिये कबूल है?
अगर इरादे नेक हैं
साथ चलिये, रास्ते मिलिये
न मैं तुम को बदलूंगी,
न आप मुझे बदलिये
अगर ये देख-सुन,
आप मुस्करा रहे हैं, तो
मैं आप को मुबारक हुँ!
वर्ना पलक झपकिये,
मैं नदारत हूँ, (दुधो नहाओ पूतो फ़लो, और भेड़ की चाल चलो) 

मेरे दोस्तों, साथियों और उन सभी लड़कियों को समर्पित जो दुनिया की सेहत को बेहतर बनाने में लगी हुई हैं, जो मुझे एक बेहतर इंसान बनने कि लिये चुनौती भी देती हैं, मदद भी करती हैं, और साथ भी चलती हैं!

(शादी एक सफ़र है, साथ का, ये आज की बात है, अगर आप समय में अटके हुए हैं या पित्रसत्ता सोच में फ़ँसे हैं तो आप इतिहास के पन्नों में जाकर रहिये। मर्द औरत के रेशो में फ़रक का सीधा सीधा मतलब है कि हमारी पुरानी सामाजिक व्यवस्था बीमार थी और उसकी शिकार हमेशा औरतें रही हैं। अगर आप सेहतपसंद हैं तो सोच बदलिये)



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

2026 वही पुराना नया साल!

नया साल आया है, लेकर वहीं पुराना सवाल आया है? मणिपुर, गाजा, सूडान, का ख़्याल आया है, देहरादून में त्रिपुरा की हत्या का बवाल आया है, सेंगर के बलात्कार का नया हाल आया है? वोट चोरी का क्या कोई निकाल आया है? उमर की बेल को कोई मिसाल आया है? जज साहेब बिके हुए हैं, सत्ता नरभक्षी है, कलेक्टर सारे डरे हुए हैं, विपक्षी अपनी गद्दियों में धंसे हुए है, पत्रकार सब दरबारी बने हुए हैं, सरकार के इश्तहार बने हुए हैं! आप और हम बॉटल में सड़ता अचार हुए हैं! हिंदुत्व का चरम है, और इसका कैसा मर्म है? मुसलमान इंसान नहीं? दलित का कोई संज्ञान नहीं? औरत इज्ज़त है, लूटने वाला सामान! नहीं? झूठ का बोलबाला हो, सच जैसे भुलावा हो, तारीख़ बदली जाएगी, भगवा इबारत आएगी, बाकी रंग शहीद होंगे, राम के सारे ईद होंगे! फिर भी साल मुबारक हो, देखिए वह जो पसंद हैं, धागा किसी का हो, आपकी पतंग है! अच्छा है इतनी उमंग है, सबका अपना ढंग है, अपनी अपनी पसंद है, हम (मैं भी) क्या करें, जो करोड़ की मुट्ठी तंग है, कपड़े उनके पैबंद हैं, सारे फीके रंग हैं! मुबारक 2026 मुबारक

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!