सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सरहदें

सरहदें, 
मुल्क की, जात कि, औकात की, 
बिना बात की, 
पैरों की बेड़ियाँ, 
चटखती एड़ियाँ, 
सामने समाज की दीवार, 
और अंदर यकीन लाचार, 
 किससे मिलें, क्या सोचें, 
तौलें या तुलें, 
मुस्करायें या हाथ मिलायें, 
मैं अपने दायरों में फ़िर भी बंधा नहीं,
उड़ने के लिये मुझे आसमाँ बहुत!
कितनी दूरी रक्खें, 
कितने नज़दीक आयें, 
किसे अजनबी रहें, किससे पहचान बनायें, 
गले मिलें! और कहीं‌ गले पड़ जायें?
किस ज़ुल्म पे चीखें, 
किसे हज़म कर जायें?
मस्ज़िद टूटी तो "हे राम"
मंदिर को हाथ लगाना हराम?
कहाँ खीचें लक्ष्मण रेखायें?
सामने घूंघट/ परदा कर के आयें,
पर्दे पर आज़ादी, 

"बेबी ड़ॉल" वो सोने की, 
उसको क्यों कपड़ॅ पहनायें, 
रात में ज़लदी घर पर आयें, 
कहाँ कहाँ खींचें लक्ष्मण रेखायें?
जात बतायें या जात छुपाएं, 
सामने इंसान है या बम्मन ? (माइंड़ मत कीजिये प्लीज़, बम्मन से मतलब है पूरा सवर्ण वर्ग, राजपूत, ठाकुर, २,३,४ वेदी, पाड़े, सक्सेना, माथुर, गुप्ता, कंसल, बैनर्जी, सिन्हा, नैयर, तिलक, रानाड़े, गोख्ले, भट्ट आदि इत्यादि)
कैसे बतायें या पताएं, 
बदतमीज़ी नहीं करना पर
कैसे कहें अपनी औकात पर आयें, 
गरीब कैसे अपनी रेखा से उपर आयें, 
रिश्ता बराबरी का होता है ,
वरना खाप को न्यौता है, 
क्या करें मेरी लक्ष्मण रेखायें,
सिमटें या, दायरा बनायें, 

मैं हूँ कौन, 
अपने आप में एक, 
अलग या अकेला?
अपनी पसंद या 
बहुमत की गंद, 
जो बिक रहा है,
धर्म, कर्म, 
बॉलीवुड़ में बना मर्म, 
या काली गाय का चर्म, 
क्योंकि गोरी है तो माँ है!
मुझे किस सरहद में रहना है? 
खूनी शोर में चुप?
लोकतंत्र है इसलिये सहना है?
जो सब की गाय है, क्षमा कीजिये, 
जो सबकी राय है वही कहना है, 
यानी औरत इंसान नहीं गहना है?

कहिये आपका क्या कहना है?
आवाज करें, सवाल उठायें?
भूल गये क्या, 
आप इंसान है?
वही करिये जो मुश्किल काम है, 
मज़हबी होना तो बहुत आसान है!
चलिये!
तमाम लक्ष्मण रेखायें मिटायें, 
मुल्क की, जात की, औकात की, 
पैरों के बीच उस बात की, 
जो हमें आधा करती है,
उम्र की, भाषा की,
आशा और निराशा की

जहाँ ड़र न हो, 
मेरे रंग, अंग, संग  का कोई फ़रक न हो, 
जहां हम एक-दुसरे की उड़ाने देखें, 
लगामें नहीं, 
वहाँ आइये, इंसा हो जाइये! 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!

जिंदगी ज़हर!

जिंदगी ज़हर है इसलिए रोज़ पीते हैं, नकाबिल दर्द कोई, (ये)कैसा असर होता है? मौत के काबिल नहीं इसलिए जीते हैं, कौन कमबख्त जीने के लिए जीता है! चलों मुस्कुराएं, गले मिलें, मिले जुलें, यूं जिंदा रहने का तमाशा हमें आता है! नफ़रत से मोहब्बत का दौर चला है, पूजा का तौर "हे राम" हुआ जाता है! हमसे नहीं होती वक्त की मुलाज़िमी, सुबह शाम कहां हमको यकीं होता है? चलती-फिरती लाशें हैं चारों तरफ़, सांस चलने से झूठा गुमान होता है! नेक इरादों का बाज़ार बन गई दुनिया, इसी पैग़ाम का सब इश्तहार होता है! हवा ज़हर हुई है पानी हुआ जाता है, डेवलपमेंट का ये मानी हुआ जा ता है।