सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रक्षा बंधन - आँखों को एक और अंधन!



रक्षाबंधन की फिर बात आई, 

बन जायेंगे सब भाई, कसाई

आज फिर भाई!
पत्नियों को मारने वाले,

बहनों की रक्षा की बात करेंगे

औरतों को बाज़ार में बिठाने वाले भी,




अपना माथा तिलक करेंगे

सीटियाँ आज भी बजेंगी,

फब्तियां आज भी कसेंगी

नेक इरादे भी औरतों को 'तुम कमजोर हो' याद दिलाएंगे



हाथ में धागा और मुंह मीठा कर आयेंगे

ये बंधन कच्चे धागों का है, या

जिम्मेदारियों से भागों का है

क्या बाजार में बैठी सारी बहने , बेभाई है?

या अपनी बीबियाँ मारने -जलाने वाले सब बेबहन?

सब कर के सहन, मन में छुपा के सब गहन


फिर भी आज के दिन क्यों बनती है तू बहन?


ये आशावाद पर विश्वास है

या निराशा की ठंडी सांस है ?!

डूबते को तिनके का सहारा है

या हम में से हर कोई परंपरा का मारा है ?

कल फिर से वही दुनिया होगी

और वही कहानी

आँचल में दूध, और आँखों में पानी,

नामर्द मर्दों की बन कर जनानी!

कल फिर सड़क से अकेले गुजरती लड़की

बेभाई हो जायेगी !


टिप्पणियाँ

  1. कल फिर सड़क से अकेले गुजरती लड़की
    बेभाई हो जायेगी

    महिलाओं के दर्द को बखूबी पेश किया है .. रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  2. kya baat hai? umeed karo ki abhi bhi kuch aise bhai ho jo kahe ki naari tum kewal shradhadha ho vishwas rajat nag pag tal me piyush strot si baha karo jeewan ke sundar samtal me

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!

गाज़ा की आवाज़!

 Translation of poem by Ni'ma Hasan from Rafah, Gaza, Palestine (https://www.facebook.com/share/r/17PE9dxxZ6/ ) जब तुम मुझे मेरे डर का पूछते हो, मैं बात करतीं हूं उस कॉफी वाले के मौत की,  मेरी स्कर्ट की जो एक टेंट की छत बन गई! मेरी बिल्ली की, जो तबाह शहर में छूट गई और अब उसकी "म्याऊं" मेरे सर में गूंजती है! मुझे चाहिए एक बड़ा बादल जो बरस न पाए, और एक हवाईजहाज जो टॉफी बरसाए, और रंगीली दीवारें  जहां पर मैं एक बच्चे का चित्र बना सकूं, हाथ फैलाए हंसे-खिलखिलाए ये मेरे टेंट के सपने हैं, और मैं प्यार करती हूं तुमसे, और मुझमें है हिम्मत, इतनी, उन इमारतों पर चढ़ने की जो अब नहीं रहीं,, और अपने सपनों में तुम्हारी आगोश आने की, मैं ये कबूल सकती हूं, अब मैं बेहतर हूं, फिर पूछिए मुझसे मेरे सपनों की बात फिर पूछिए मुझसे मेरे डर की बात! –नी‘मा हसन, रफ़ा, गाज़ा से विस्थापित  नीचे लिखी रचना का अनुवाद When you ask me about my fear I talk about the death of the coffee vendor, And my skirt  That became the roof of a tent I talk about my cat That was left in the gutted city and now meo...