सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रक्षा बंधन - आँखों को एक और अंधन!



रक्षाबंधन की फिर बात आई, 

बन जायेंगे सब भाई, कसाई

आज फिर भाई!
पत्नियों को मारने वाले,

बहनों की रक्षा की बात करेंगे

औरतों को बाज़ार में बिठाने वाले भी,




अपना माथा तिलक करेंगे

सीटियाँ आज भी बजेंगी,

फब्तियां आज भी कसेंगी

नेक इरादे भी औरतों को 'तुम कमजोर हो' याद दिलाएंगे



हाथ में धागा और मुंह मीठा कर आयेंगे

ये बंधन कच्चे धागों का है, या

जिम्मेदारियों से भागों का है

क्या बाजार में बैठी सारी बहने , बेभाई है?

या अपनी बीबियाँ मारने -जलाने वाले सब बेबहन?

सब कर के सहन, मन में छुपा के सब गहन


फिर भी आज के दिन क्यों बनती है तू बहन?


ये आशावाद पर विश्वास है

या निराशा की ठंडी सांस है ?!

डूबते को तिनके का सहारा है

या हम में से हर कोई परंपरा का मारा है ?

कल फिर से वही दुनिया होगी

और वही कहानी

आँचल में दूध, और आँखों में पानी,

नामर्द मर्दों की बन कर जनानी!

कल फिर सड़क से अकेले गुजरती लड़की

बेभाई हो जायेगी !


टिप्पणियाँ

  1. कल फिर सड़क से अकेले गुजरती लड़की
    बेभाई हो जायेगी

    महिलाओं के दर्द को बखूबी पेश किया है .. रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  2. kya baat hai? umeed karo ki abhi bhi kuch aise bhai ho jo kahe ki naari tum kewal shradhadha ho vishwas rajat nag pag tal me piyush strot si baha karo jeewan ke sundar samtal me

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

2026 वही पुराना नया साल!

नया साल आया है, लेकर वहीं पुराना सवाल आया है? मणिपुर, गाजा, सूडान, का ख़्याल आया है, देहरादून में त्रिपुरा की हत्या का बवाल आया है, सेंगर के बलात्कार का नया हाल आया है? वोट चोरी का क्या कोई निकाल आया है? उमर की बेल को कोई मिसाल आया है? जज साहेब बिके हुए हैं, सत्ता नरभक्षी है, कलेक्टर सारे डरे हुए हैं, विपक्षी अपनी गद्दियों में धंसे हुए है, पत्रकार सब दरबारी बने हुए हैं, सरकार के इश्तहार बने हुए हैं! आप और हम बॉटल में सड़ता अचार हुए हैं! हिंदुत्व का चरम है, और इसका कैसा मर्म है? मुसलमान इंसान नहीं? दलित का कोई संज्ञान नहीं? औरत इज्ज़त है, लूटने वाला सामान! नहीं? झूठ का बोलबाला हो, सच जैसे भुलावा हो, तारीख़ बदली जाएगी, भगवा इबारत आएगी, बाकी रंग शहीद होंगे, राम के सारे ईद होंगे! फिर भी साल मुबारक हो, देखिए वह जो पसंद हैं, धागा किसी का हो, आपकी पतंग है! अच्छा है इतनी उमंग है, सबका अपना ढंग है, अपनी अपनी पसंद है, हम (मैं भी) क्या करें, जो करोड़ की मुट्ठी तंग है, कपड़े उनके पैबंद हैं, सारे फीके रंग हैं! मुबारक 2026 मुबारक

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!