10साल का रामु कचरा चुनता है,
किस एंगल से ये भगवान बनता है!
11 साल की लाजो को 2 साल का पप्पू संभालना है,
ज़रा बताइये इनमें से किस के अंदर भगवान् होगा?
12 साल के नरेंदर को आज खाकी निक्कर मिला,
अब उसको उम्र भर की नफ़रत सिखाई जायेगी!
13 साल की वसुन्धरा की आज सुहाग रात है,
कुछ खेलों में बच्चो कि 'कच्ची' नहीं होती!
14 साल का 'श श, अबे इधर आ' टेबल साफ़ करता है,
उसका नाम, चाय पीने वालों की तहज़ीब बन गया है!
15 साल की सीता आज से "A" हो गयी है,
भारत माँ के साथ ज़बरजस्ती हो गयी है!
16 साल का शेख तडप रहा है प्लेटफ़ॉम पर,
आज उसको 'व्हाट्नर' नहीं मिला सूंघने को!
17 साल की मंजु अब दिल्ली जायेगी,
साहेब के बच्चों के बड़े काम आयेगी!
18 का हनुमंता चोरी करते पकड़ा गया,
अब उसे ट्रेनिंग के लिये जुवेनाइल भेजा है!
(बाल-अधिकार कानून के तहत १८ साल की उम्र तक आप बाल-अधिकार के दायरे में आते हैं। इस कानून को अंतरराष्ट्रिय मान्यता प्राप्त है। अगर आप संविधान मानते हैं तो आप ये भी देख सकते हैं कि भारत माँ के करोड़ों बच्चे अपने अधिकारों से वंचित हैं, पर हम में से कितने इस बात से चिंतित है? )
किस एंगल से ये भगवान बनता है!
11 साल की लाजो को 2 साल का पप्पू संभालना है,
ज़रा बताइये इनमें से किस के अंदर भगवान् होगा?
12 साल के नरेंदर को आज खाकी निक्कर मिला,
अब उसको उम्र भर की नफ़रत सिखाई जायेगी!
13 साल की वसुन्धरा की आज सुहाग रात है,
कुछ खेलों में बच्चो कि 'कच्ची' नहीं होती!
14 साल का 'श श, अबे इधर आ' टेबल साफ़ करता है,
उसका नाम, चाय पीने वालों की तहज़ीब बन गया है!
15 साल की सीता आज से "A" हो गयी है,
भारत माँ के साथ ज़बरजस्ती हो गयी है!
16 साल का शेख तडप रहा है प्लेटफ़ॉम पर,
आज उसको 'व्हाट्नर' नहीं मिला सूंघने को!
17 साल की मंजु अब दिल्ली जायेगी,
साहेब के बच्चों के बड़े काम आयेगी!
18 का हनुमंता चोरी करते पकड़ा गया,
अब उसे ट्रेनिंग के लिये जुवेनाइल भेजा है!
(बाल-अधिकार कानून के तहत १८ साल की उम्र तक आप बाल-अधिकार के दायरे में आते हैं। इस कानून को अंतरराष्ट्रिय मान्यता प्राप्त है। अगर आप संविधान मानते हैं तो आप ये भी देख सकते हैं कि भारत माँ के करोड़ों बच्चे अपने अधिकारों से वंचित हैं, पर हम में से कितने इस बात से चिंतित है? )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें