मैं भी पूरा इंसान हूँ, आप भी?
अगर होंगे तो समझ पाएंगे!
बस गिनीतियों में सीमित है पहचान,
ये क्या दौर है, ये क्या इंसान??
उम्मीदें खोयी है इरादे अब भी यहाँ हैं,
सितारों के आगे और भी कोई ज़हाँ हैं!
ये कैसी अवस्था है,
बड़ी बीमार व्यवस्था है!
चुपचाप सर झुका रहिये तो आप इंसान हैं,
सवाल उठाने वाले दो दिन के मेहमान हैं!
ये कैसी मोहब्बत कि पंख नहीं देती,
सितारों के आगे जहाँ और भी हैं
क्या आपकी कोई जाति है,
या आपको मानवता आती है!?
कितनी बीमार सोच है,
की कोई पैदाइशी कम है!
बड़ी बीमार व्यवस्था है!
चुपचाप सर झुका रहिये तो आप इंसान हैं,
सवाल उठाने वाले दो दिन के मेहमान हैं!
ये कैसी मोहब्बत कि पंख नहीं देती,
सितारों के आगे जहाँ और भी हैं
क्या आपकी कोई जाति है,
या आपको मानवता आती है!?
कितनी बीमार सोच है,
की कोई पैदाइशी कम है!
एक ख़त, और कड़वे सच,
बेबाक कितना, कितना बेबस!
कड़वी लगी है तो सच जरूर होगी,
उम्मीद है ज़हन में दर्ज़ ज़रूर होगी!
बेबाक कितना, कितना बेबस!
कड़वी लगी है तो सच जरूर होगी,
उम्मीद है ज़हन में दर्ज़ ज़रूर होगी!
(रोहित का खत एक ऐतिहासिक दस्तावेज है, ये पड़ कर महसूस किया था, पर अब ये सच बन कर दुनिया के अलग अलग कोनों से विरोध प्रदर्शन की तस्वीर बन कर आ रहा है। उस खत और उस में जिन सच्चाइयों कि तरफ़ इशारा किया है उन्हीं से निकल कर ये अभिव्यक्ति बाहर आइ है।)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें