सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तस्वीर आज की!

क्या तस्वीर है मेरे मुल्क की इस रोज़, के एक तरफ जोर है जुल्म का, ताकत है सियासत की, और गले पर अवाम के जूता है! क्या आपको एहसास-ए-अलामत है(what this symbolizes?)? कहाँ आपकी लानत है? क्यों नहीं मलामत है? (where is your questioning, criticism?) अपनी ख़ामोशी सुनिए, देखिए अपनी चुप्पी को आइनों में, ईमान के, संविधान के! #जामिया #JamiaProtest #PoliceBrutality #Studentvoices #GovtTerror #RSSGoons #CABProtests हम बात करेंगे वो बलात करेंगे, लाठी करेंगे घूंसा लात करेंगे, कभी धर्म करेंगे फिर जात करेंगे, नफ़रत से सारे ताल्लुकात करेंगे! #भारत_सरकार #बीजेपी #जामिया #JamiaProtest #Jamia #cab सर पर लाठी है, गरेबाँ पर हाथ हैं, सियासी ज़ुल्म के आज़ ये हालात हैं! #जामिया #Jamia #Students #GovernmentTerror #CAB #solidarity लाठी से बात करते हैं, गोली से बात करते हैं, कहाँ हैं अब वो इंसान जो इंसान से बात करते हैं!! जुनून जलाते हैं, जोश पर लाठी है, हिम्मत पर गोली चली है, और क्या बाकी है? #सरकारी_आतंक #जामिया #Jamia #JamiaFiring #IndianGovtTerror #OfficialTerrorism...

भूल-चूक, लेनी-देनी!

जो गुज़र गया एक ख्वाब था जो रह गयी एक याद है! जो गुज़र गयी एक आस थी जो रह गयी एक प्यास है! जो कह डाली वो बात है, जो बची वो तन्हा रात है! जो मिल गया एक साथ था जो खो गया वो प्यार है? जो ठहर गया एक पल था जो गुज़र गया वो वक्त है! जो टूट गया एक तार था, जो रह गई एक झंकार है! जो है वोही सब हालात हैं, संभले नहीं वो जज़्बात हैं! तुम हो तो सारी बात है,  जो नहीं तो वोही बात है! जो दब गई वो आवाज़ थी, जो बच गई वो खमोशी है!

पनपना!

सपना है अपना है पनपना है! चखना है हर स्वाद, हर मोड़  मुड़ना है, जुड़ना है, जमीन से, उड़ना है, लड़ना है, मुश्किल से, खेलना है, ज़िंदगी,  ज़िंदादिली से, हमदिली से  मिलना है, सब से, आसान बनके, पनपना है!