क्या तस्वीर है मेरे मुल्क की इस रोज़, के एक तरफ जोर है जुल्म का, ताकत है सियासत की, और गले पर अवाम के जूता है! क्या आपको एहसास-ए-अलामत है(what this symbolizes?)? कहाँ आपकी लानत है? क्यों नहीं मलामत है? (where is your questioning, criticism?) अपनी ख़ामोशी सुनिए, देखिए अपनी चुप्पी को आइनों में, ईमान के, संविधान के! #जामिया #JamiaProtest #PoliceBrutality #Studentvoices #GovtTerror #RSSGoons #CABProtests हम बात करेंगे वो बलात करेंगे, लाठी करेंगे घूंसा लात करेंगे, कभी धर्म करेंगे फिर जात करेंगे, नफ़रत से सारे ताल्लुकात करेंगे! #भारत_सरकार #बीजेपी #जामिया #JamiaProtest #Jamia #cab सर पर लाठी है, गरेबाँ पर हाथ हैं, सियासी ज़ुल्म के आज़ ये हालात हैं! #जामिया #Jamia #Students #GovernmentTerror #CAB #solidarity लाठी से बात करते हैं, गोली से बात करते हैं, कहाँ हैं अब वो इंसान जो इंसान से बात करते हैं!! जुनून जलाते हैं, जोश पर लाठी है, हिम्मत पर गोली चली है, और क्या बाकी है? #सरकारी_आतंक #जामिया #Jamia #JamiaFiring #IndianGovtTerror #OfficialTerrorism...
अकेले हर एक अधूरा।पूरा होने के लिए जुड़ना पड़ता है, और जुड़ने के लिए अपने अँधेरे और रोशनी बांटनी पड़ती है।कोई बात अनकही न रह जाये!और जब आप हर पल बदल रहे हैं तो कितनी बातें अनकही रह जायेंगी और आप अधूरे।बस ये मेरी छोटी सी आलसी कोशिश है अपना अधूरापन बांटने की, थोड़ा मैं पूरा होता हूँ थोड़ा आप भी हो जाइये।