जवाब तो मिल ही जाएगा सवाल क्या है? है न? क्यों तलाश करते हैं के मिसाल क्या है? मज़ाल क्या है! सवाल आपकी पहचान और जवाब दुनिया की मान! सवाल रास्ता है, आपका अपने सफर से वास्ता है, कहाँ चले? अगर आपके पास सवाल नहीं हैं, तो क्या मुमकिन, आप किसी का जवाब बने हैं! सवाल तलाशिए, जो हैं उनको तराशिए तरकश खाली क्यों? सवाल सारथी हैं, जवाब पहिऐं आप क्या कहिए ?
अकेले हर एक अधूरा।पूरा होने के लिए जुड़ना पड़ता है, और जुड़ने के लिए अपने अँधेरे और रोशनी बांटनी पड़ती है।कोई बात अनकही न रह जाये!और जब आप हर पल बदल रहे हैं तो कितनी बातें अनकही रह जायेंगी और आप अधूरे।बस ये मेरी छोटी सी आलसी कोशिश है अपना अधूरापन बांटने की, थोड़ा मैं पूरा होता हूँ थोड़ा आप भी हो जाइये।