दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए, ख़बरदार जो मुझ से मेरा हिंदुस्तान लीजिए! देशद्रोही हैं जो करते हैं एनआरसी की बात, क्यों गरीब जान को हलकान कीजिए? कागज़ की बात करते निकम्मे हैं हुक्मरान आता है काम तो नौकरी तमाम कीजिए!! बढ़ रही हैं नफरतें और जा रहीं हैं जान, कैसे रिश्तों को अपने इंसान कीजिए? कितने मतलबी हो करते हो नौकरी की बात, करते हैं खुदकशी खुद को भी किसान कीजिए!! कहने से कोई नहीं हो जाता देश का कागज़ भी कोइसा कैसे मान लीजिए!! दीवार-ओ-दर को गौर से पहचान लीजिए, देश में क्या औकात गरीब की जान लीजिए! #wall build to conceal slum from Trump बिगुल के सामने बजाना है..शहनाई, अपना ढिंढोरा पीटने का बस काम कीजिए!
अकेले हर एक अधूरा।पूरा होने के लिए जुड़ना पड़ता है, और जुड़ने के लिए अपने अँधेरे और रोशनी बांटनी पड़ती है।कोई बात अनकही न रह जाये!और जब आप हर पल बदल रहे हैं तो कितनी बातें अनकही रह जायेंगी और आप अधूरे।बस ये मेरी छोटी सी आलसी कोशिश है अपना अधूरापन बांटने की, थोड़ा मैं पूरा होता हूँ थोड़ा आप भी हो जाइये।