सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

exam लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज की ताजा ख़बर!

नफ़रत के नए कारोबार निकले हैं, चेतिये के हैवानी सरोकार निकले हैं, सरकार को इंसानियत कमज़ोर चाहिए, बड़े संगीन ये पैरोकार निकले हैं! सच जानिए फिर मानने की बात करेंगें, क्या हम को आज के हालात करेंगे? मुँह बोली खबरें ज़ज्बातों को धरेंगे, बहाना चाहिए, किसी से नफरत करेंगे!!😢 बाबुल बबूल बन गया, फूल कैसे शूल बन गया? नफ़रत के कारोबारी को, मासूमों का खून कबूल हो गया!! सब लीक हो रहा है, हाथ कुछ नहीं आता, और कहते हैं सब ठीक हो रहा है? इंसानियत तार-तार है, और रामनाम पैबंद हो गया है, हिंदुत्व जैसे बदबूदार गंद हो गया है! बेटा राम को गंवारा नहीं हुआ, ईमाम नफरत का मारा नहीं हुआ, जल रही है आग तमाम सीनों में, मोहब्बत से किस का गुजारा न हुआ? अम्बेडकर में राम आ गया, सीता को राम खा गया, बगल की छुरी को राम भा गया, नवमी को तेरवी का पैगाम आ गया अमन रखने इमाम कह गया, बाज़ार धर्म का सामान आ गया, नफ़रत चारों धाम आ गया! पेट्रोल डीजल को आसमान मिला है, 15 लाख न मिलने का इनाम मिला है, कहते हैं भारत को दुनिया में शान मिला है, पूछिए किसान से, शमशान मिला है!! बेटियों के गरेबां क़ानून...

क्या बदला इंसान?

देख तेरे व्यापार की हालात क्या हो गयी भगवान ,  कितना बदल गया इंसान ,  कैसे युस करे तेरा नाम , हवा बदल गयी , बरफ़ पिघल गयी , जंगल हुए शमशान कितना बदल गया इंसान ,  थुके कंहा कंहा ये पान , रिश्तों की ये उल्टी गंगा , फ़ेसबूक पर पप्पा मम्मा दोस्त बनाने का ये धंधा , आई मुसीबत दिखता है ठेंगा सच्चाई से दूर हो रहे राहुल , गीता , श्याम कितना बदल गया इंसान कैसे समाचार के धंधे , breaking news पर टिके हैं बंदे बने सब हम सोने के अंड़े , घर में घुस गये दिल के अंधे मरे हुए के बाप से पुँछें , आप का क्या है बयान कितना बदल गया इंसान education जादू मंतर माँ - बाप - बच्चे बने हें बंदर चाहे कितने अच्छे हो नम्बर मोटी रकम हो पहले अंदर खोल खोल शिक्षा के मंदिर चूस रहे सब प्राण कितना बदल गया इंसान बैठा तू मंदिर में भोले तेरे नाम के धंधे खोले black money के भर भर झोले पाप सबके जो तराजू तोले स्वामी , श्री , पंडित के बनते बंगले आलीशान कितना बदल गया इंसान करे पाप भी तेरे नाम , जुँ नहीं रेंगे इनके कान मोटी चमड़ी , खोटे...