सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

childhood लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सचपन!

सचपन! 8-10 साल की उमर , और मज़बूत कमर ,  एक और को संभालने को , खेलने की उमर है , बचपन नाम है , चंचलता पहचान है , हरकतें है वैसी ही , और बड़ी जान है , तैयार फ़िर भी , हमेशा , अपनी नज़र और  अपनी कमर से , कब रो दे ,  माँ रोटी करती है , भूख लगी है ,  माँ पानी भरती है , गिर गया ,  माँ मज़दूरी पे है , आप ही बताईये ,  क्या कहें ? बचपन है? पर ये कह कर दूर खड़े होना , बचकाना होगा , बदनाम , बचपना होगा , इसलिये कमर कसते हैं , हंसते हैं , यही हमारा सच है , गुम कहीं बचपन है , जो है बस यही सचपन है !! (सरकारी आँकड़े कहते हैं, बच्चे स्कूल जाते हैं, और सच, छह मुसहर बस्तियों में से लगभग सभी बच्चे स्कूल नहीं जाते!)

गुनगुनाता बचपन

हर कोई सशक्त है, और हर किसी की उलझी आत्मा है, हर किसी का  कुछ गुनगुनाता सा बचपन है, भूले हुए किसी कोने की तली में, हर किसी के पास बचे हुए टुकड़े हैं सपनों के, और नोकें नष्ट हुई जिन्दगी की ... हर किसी ने, एक दिन, कुछ कोशिश की थी, पर हर किसी को वो हांसिल नहीं, हर किसी को सरकार से विनती करना चाहिए  एक कानून अकेलेपन के खिलाफ हो जिससे हम किसी को भुला न सकें हर किसी की, तमाम हलचल होती जिन्दगी है, पर हर किसी को याद नहीं, मैं देख सकती हूँ, कुछ लोग इसे समेट रहे हैं, और तोड़ भी रहे हैं, और कुछ जो इसे देख ही नहीं सकते  पर हर कोई एक अजीब इंसां है और हर किसी का कुछ गुनगुनाता बचपन है  एक भूले हुए लम्हे की सतह में ..... ( फ़्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी की एक रचना के इंग्लिश अनुवाद से अनुवादित )