सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

क्षणिक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खूबसूरत किस सूरत!?

खूबसूरती, लम्हा है, कोशिश नहीं, नज़र आए, घर कर लीजे, मुगालता, (के) फिर कर लीजे आप भी हिस्सा हैं इसका, पर ये आपकी सिर्फ़ बात नहीं, आपके हाथ से हो, आपके हाथ नहीं! खेल है, मेल का, जोड़तोड़ का, जुड़ने का, मुड़ने का, पंख कोई, किसी के, ले कर उड़ने का खूबसूरती सोच है, सवाल है, एक उम्दा ख़्याल है, वक़्त पर हुआ मलाल है, सिहरन जगाए सो ताल है, जो पलक झपक जाए, मंद मुस्कराए, चुप से छू जाए, हवा हो जाए, खूबसूरती परिभाषा नहीं, यकीन भी है, गुमां भी, खाली हाथ और सामां भी! दो सांसों के बीच एक ख़ाली जगह एक लम्हा रास का, ख़ास सा और पास का!!