ल कह दिया मालिक ने ओ मान जाएं, यूँ बेईमान हमें होना नहीं आता! सवाल वाज़िब हैं सब ओ पुछे जाएंगे? क्यों आपको बेबाक होना नहीं आता? फूलों का दोष कि धागे की गलती? चुभती है सुई या पिरोना नहीं आता!! सब का साथ देने की बात करते हैं, झूठे वो जिनको एक के साथ होना नहीं आता? नीच नीयत है उनकी जो गद्दी बैठे हैं, क़त्लेआम से उसे घबराना नहीं आता! क्या बात करें उस शख़्श के ईमान की खुदनुमाईश से जिसे कतराना नहीं आता! कहता है वो चांद तक ले जाएगा, ओ ठीक से दो सच बताना नहीं आता?
अकेले हर एक अधूरा।पूरा होने के लिए जुड़ना पड़ता है, और जुड़ने के लिए अपने अँधेरे और रोशनी बांटनी पड़ती है।कोई बात अनकही न रह जाये!और जब आप हर पल बदल रहे हैं तो कितनी बातें अनकही रह जायेंगी और आप अधूरे।बस ये मेरी छोटी सी आलसी कोशिश है अपना अधूरापन बांटने की, थोड़ा मैं पूरा होता हूँ थोड़ा आप भी हो जाइये।