सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भीड़ की रीड!



सवाल? 
क्यों लोग लगे रहते है दिन भरने में, 
रोज़-रोज़ वही करने में जिसमें जी नहीं?
ये कहते हुए कि ये ज़िंदगी का सच है, 
गुजारे की demand - too much है?
क्या उऩ्हें मजबूर करता है?
अपने अंतर से दूर करता है?
क्यों ये सवाल?
क्यों वक्त के मारों के जख्म पर नमक छिड़क रहे हो मेरे भाई?
चल रहे हैं वही जिंदगी ने जो राह दिखाई,
आप ने सपनों को रास्ता बना लिया,
अपनी मुश्किलों का नाश्ता बना लिया,
आईने के सामने खड़े होकर
सिर्फ़ अपनी खूबसूरती या 
उसकी कमी को परखने कि जगह,
आपने सवाल पूछ लिये?
तो लो अब भुगतो,
अब आपको जिंदगी मज़े से जीनी पड़ेगी,
कभी आप भी परेशानियों से अपना सर खुजाएंगे, (तेल क्यों नहीं लगाते हीरो)
पर फ़िर भी मुस्काराऐंगे,
आपने अपने सपनों को पालना सीखा है,
पर घर और स्कूल में उनको टालना सिखाते हैं,
और जरूरतों का क्या बतायें,
उसकी परिभाषा कहां से लायें, देखो तो,
लाखों हवा खा कर भी जिंदा हैं?
सवाल लाख टके का है?
ताकत किसके हाथ में है?
"कौन कहता है कि चक्की में पिसे रहो?"
घर-बाहर, स्कूल, जाने-अंजाने,
और तमाम सड़कछाप भगवान,
हमारि गौरवपूर्ण तहज़ीब,
और इन सब को चलाने वाली
ताकतें,
जो संदेश बनाती हैं,
दुनिया के बुरे हाल बताती हैं
तरह-तरह से ड़राती हैं,
और कोई ड़र में अकेला नहीं रहता,
भाग के भीड़ में जुड़ जाता है,
और भीड़ की रीड़ नहीं रहती!


आज सुबह आदित्य के किताबीचेहरे की दीवार (फ़ेसबुक वाल) पर पड़े इस चिंतन की चिंता करते हुए लिखे गये मेरे सच!
"In two days I have read two of my friends call their 'end of vacation' as "back to the grind" and many similar things. They were also read to be "feeling wonderful" about it. Why can't our work be as heady as the vacation? Why don't we let ourselves choose such a work that lets us float through weekdays in the buzzed state of happiness and challenge? What is it in our lives that tells us 'it is okay' to pay our bills of needless wants by sacrificing 5/7th (weekdays) of our life?"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूजा अर्चना प्रार्थना!

अपने से लड़ाई में हारना नामुमकिन है, बस एक शर्त की साथ अपना देना होगा! और ये आसान काम नहीं है,  जो हिसाब दिख रहा है  वो दुनिया की वही(खाता) है! ऐसा नहीं करते  वैसा नहीं करते लड़की हो, अकेली हो, पर होना नहीं चाहिए, बेटी बनो, बहन, बीबी और मां, इसके अलावा और कुछ कहां? रिश्ते बनाने, मनाने, संभालने और झेलने,  यही तो आदर्श है, मर्दानगी का यही फलसफा,  यही विमर्श है! अपनी सोचना खुदगर्जी है, सावधान! पूछो सवाल इस सोच का कौन दर्जी है? आज़ाद वो  जिसकी सोच मर्ज़ी है!. और कोई लड़की  अपनी मर्जी हो  ये तो खतरा है, ऐसी आजादी पर पहरा चौतरफा है, बिच, चुड़ैल, डायन, त्रिया,  कलंकिनी, कुलक्षिणी,  और अगर शरीफ़ है तो "सिर्फ अपना सोचती है" ये दुनिया है! जिसमें लड़की अपनी जगह खोजती है! होशियार! अपने से जो लड़ाई है, वो इस दुनिया की बनाई है, वो सोच, वो आदत,  एहसास–ए–कमतरी, शक सारे,  गलत–सही में क्यों सारी नपाई है? सारी गुनाहगिरी, इस दुनिया की बनाई, बताई है! मत लड़िए, बस हर दिन, हर लम्हा अपना साथ दीजिए. (पितृसता, ग्लोबलाइजेशन और तंग सोच की दुनिया में अपनी ...

हमदिली की कश्मकश!

नफ़रत के साथ प्यार भी कर लेते हैं, यूं हर किसी को इंसान कर लेते हैं! गुस्सा सर चढ़ जाए तो कत्ल हैं आपका, पर दिल से गुजरे तो सबर कर लेते हैं! बारीकियों से ताल्लुक कुछ ऐसा है, न दिखती बात को नजर कर लेते हैं! हद से बढ़कर रम जाते हैं कुछ ऐसे, आपकी कोशिशों को असर कर लेते हैं! मानते हैं उस्तादी आपकी, हमारी, पर फिर क्यों खुद को कम कर लेते हैं? मायूसी बहुत है, दुनिया से, हालात से, चलिए फिर कोशिश बदल कर लेते हैं! एक हम है जो कोशिशों के काफ़िर हैं, एक वो जो इरादों में कसर कर लेते हैं! मुश्किल बड़ी हो तो सर कर लेते हैं, छोटी छोटी बातें कहर कर लेते हैं! थक गए हैं हम(सफर) से, मजबूरी में साथ खुद का दे, सबर कर लेते हैं!

हाथ पर हाथ!!

मर्द बने बैठे हैं हमदर्द बने बैठे हैं, सब्र बने बैठे हैं, बस बैठे हैं! अल्फाज़ बने बैठे हैं आवाज बने बैठे हैं, अंदाज बने बैठे हैं, बस बैठे हैं! शिकन बने बैठे हैं, सुखन बने बैठे हैं, बेचैन बने बैठे हैं, बस बैठे हैं! अंगार बने बैठे हैं तूफान बने बैठे हैं, जिंदा हैं शमशान बने बैठे हैं! शोर बिना बैठे हैं, चीख बचा बैठे हैं, सोच बना बैठे हैं बस बैठे हैं! कल दफना बैठे हैं, आज गंवा बैठे हैं, कल मालूम है हमें, फिर भी बस बैठे हैं! मस्जिद ढहा बैठे हैं, मंदिर चढ़ा बैठे हैं, इंसानियत को अहंकार का कफ़न उड़ा बैठे हैं! तोड़ कानून बैठे हैं, जनमत के नाम बैठे हैं, मेरा मुल्क है ये गर, गद्दी पर मेरे शैतान बैठे हैं! चहचहाए बैठे हैं,  लहलहाए बैठे हैं, मूंह में खून लग गया जिसके, बड़े मुस्कराए बैठे हैं! कल गुनाह था उनका आज इनाम बन गया है, हत्या श्री, बलात्कार श्री, तमगा लगाए बैठे हैं!!