जो गुज़र गया एक ख्वाब था
जो रह गयी एक याद है!
जो गुज़र गयी एक आस थी
जो रह गयी एक प्यास है!
जो कह डाली वो बात है,
जो बची वो तन्हा रात है!
जो मिल गया एक साथ था
जो खो गया वो प्यार है?
जो ठहर गया एक पल था
जो गुज़र गया वो वक्त है!
जो टूट गया एक तार था,
जो रह गई एक झंकार है!
जो है वोही सब हालात हैं,
संभले नहीं वो जज़्बात हैं!
तुम हो तो सारी बात है,
जो नहीं तो वोही बात है!
जो दब गई वो आवाज़ थी,
जो बच गई वो खमोशी है!
Har 1 line K context mein mere life incidents k image flash ho rahe the jab main read kar rahi thi.
जवाब देंहटाएंAnd us hi hisaab se emotions bhi change ho rahe the
Fascinating