सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अरे! गलती हो गई!


साहेब साहिल (नौजवान, दोस्त) ने पूछा, 
"सीखने के सफर में गलतियां क्या होतीं हैं? ...
---
फिर आप कहेंगे कि, गलतियाँ क्या होती हैं?
तो, मेरे हिसाब से जब मैं कुछ करूँ 
और उसका मुझे बहुत पछतावा ओर
अफसोस हो वो गलती ही लगती है।"

(और हम बह गए, सोचा थोड़ा
और बहुत कुछ कह गए!)



जबाव का बिन बेसब्री इंतज़ार करें,
अपनी सोच को ज़रा कम घुड़सवार करें,
लगाम थामें रहिए अपने अफसोस कि!

आदत नहीं अच्छी, भाषा दोष की,
जितनी अपने में देखेंगे उतनी दूसरों में नज़र आएगी। 
आपकी सोच, आपकी बोली, तराजू बन जाएगी!
गलती किस से नहीं होती?

आप क्या खास हैं?
खाते कोई स्पेशल विदेशी घाँस हैं?

गलती हुई है तो सुधार लीजे
(किसी ने रोका है क्या?)
कभी ख़ुद से कभी उनसे माफ़ लीजे!

पछतावा, अफसोस, पछतावा,
कोई समझाए,  दे कोई दिलासा
वादे इरादे उमीदें कसमें,
ख़ुद ही अपने जाल में फंस के
कौन सा तीर मार लेंगे?

अगर नहीं पहुंचे जहां जाना है,
तो क्यों बहाना है?
क्यों पछताना है?

लगता है आप वक़्त के धनी हैं,
सोचते रहने की आपसे खूब बनी है!

अगर-मगर, किंतु-परंतु, लेकिन,
ऐसा होना चाहिए, मैंने सोचा,
फिर भी, शायद, हालाँकि!!!
अपने साथ ही चालाकी?

गलतियाँ क्या होती हैं?
गलतियाँ क्यों होती हैं?

गलती चलने में है या रुकने में
रास्ते में है या पहुंचने में,
भटकने में या अटकने में?
लड़ने में है या मुड़ने में?

गलती, अगर जान गए तो?
या अनजान रहे तो?
अगर सुधर सकती है तो क्या?
अगर आगे निकल आये तो?
गलती है,
या वापस जाना पड़े तो?

सोचते रहिए,
पूछते रहिए,
सुनिए, कहिए!

अगर-मगर, किंतु-परंतु, लेकिन,
ऐसा होना चाहिए, मैंने सोचा,
फिर भी, शायद, हालाँकि!

सोचते सुबह की शाम हुई,
नींद कितनी हराम हुई,
मायूसी बड़ी आराम हुई!

बैठे रहिए, ठुड्डी पर हाथ धरे,
अब पछतावत होत का
भैंस बजा गई बीन,
लाठी ले गई भैंस
चिड़िया चुग गई खेत!

कहा-सुना माफ़ करना
भूल-चूक, लेनी-देनी,
गलती हो गई क्या?
जो हमने कुछ कहा?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूजा अर्चना प्रार्थना!

अपने से लड़ाई में हारना नामुमकिन है, बस एक शर्त की साथ अपना देना होगा! और ये आसान काम नहीं है,  जो हिसाब दिख रहा है  वो दुनिया की वही(खाता) है! ऐसा नहीं करते  वैसा नहीं करते लड़की हो, अकेली हो, पर होना नहीं चाहिए, बेटी बनो, बहन, बीबी और मां, इसके अलावा और कुछ कहां? रिश्ते बनाने, मनाने, संभालने और झेलने,  यही तो आदर्श है, मर्दानगी का यही फलसफा,  यही विमर्श है! अपनी सोचना खुदगर्जी है, सावधान! पूछो सवाल इस सोच का कौन दर्जी है? आज़ाद वो  जिसकी सोच मर्ज़ी है!. और कोई लड़की  अपनी मर्जी हो  ये तो खतरा है, ऐसी आजादी पर पहरा चौतरफा है, बिच, चुड़ैल, डायन, त्रिया,  कलंकिनी, कुलक्षिणी,  और अगर शरीफ़ है तो "सिर्फ अपना सोचती है" ये दुनिया है! जिसमें लड़की अपनी जगह खोजती है! होशियार! अपने से जो लड़ाई है, वो इस दुनिया की बनाई है, वो सोच, वो आदत,  एहसास–ए–कमतरी, शक सारे,  गलत–सही में क्यों सारी नपाई है? सारी गुनाहगिरी, इस दुनिया की बनाई, बताई है! मत लड़िए, बस हर दिन, हर लम्हा अपना साथ दीजिए. (पितृसता, ग्लोबलाइजेशन और तंग सोच की दुनिया में अपनी ...

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

जिंदगी ज़हर!

जिंदगी ज़हर है इसलिए रोज़ पीते हैं, नकाबिल दर्द कोई, (ये)कैसा असर होता है? मौत के काबिल नहीं इसलिए जीते हैं, कौन कमबख्त जीने के लिए जीता है! चलों मुस्कुराएं, गले मिलें, मिले जुलें, यूं जिंदा रहने का तमाशा हमें आता है! नफ़रत से मोहब्बत का दौर चला है, पूजा का तौर "हे राम" हुआ जाता है! हमसे नहीं होती वक्त की मुलाज़िमी, सुबह शाम कहां हमको यकीं होता है? चलती-फिरती लाशें हैं चारों तरफ़, सांस चलने से झूठा गुमान होता है! नेक इरादों का बाज़ार बन गई दुनिया, इसी पैग़ाम का सब इश्तहार होता है! हवा ज़हर हुई है पानी हुआ जाता है, डेवलपमेंट का ये मानी हुआ जा ता है।