ज़रा सी हौंसला आफ़ज़ाई तड़पाना जरा सा
जरा सा बल खाना, लड़खड़ाना जरा सा
जरा सा छेड़ना, तड़प जाना जरा सा
जरा जुल्फ़ों का उड़ना, बिखर जाना जरा सा
ज़रा सा एक बड़ाये हाथ, साथ एक दे ज़रा सा
मुश्किल नहीं मुसाफ़िर, सफ़र जिंदगी का ज़रा सा
ज़रा सी आकांक्षायें और लालच ज़रा सा
बहुत है, इंसान का बहक जाना जरा सा
ज़रा सा हौसला रखना, हिम्मत ज़रा सी
ज़रा सा गम, ज़रा खुशियाँ, ज़िंदगी ज़रा सी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें