सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एक दो तीन. . . चौदह,पन्दरह

-->

बचपन के तेरह, अल्हड़पन के पांच
जवानी के छह – आठ
और दीवानगी के पन्द्रह
कभी सोचा था ?
दीवानगी सबसे काबिल साबित होगी !
हाथ होगी , साथ रहेगी ,
मुश्किलो की बात रहेगी,
और मुश्किलो को मात रहेगी
एक उम्र पीछे छोड दी ,
बचपन, अल्हड़्पन और जवानी ,
नहीं कह सकते , हार मान गये ,
पर ये जरुर भान गये , जान गये ,
दाल कभी कभी गल सकती है ,
जल सकती है,
पर पल नहीं सकती
या फिर युँ कहिये,
कि सब ने अपनी जगह ढ़ुंढ ली ,
बचपन आता है , टोह लेने ,
खेल जाता है, तु - तु, मैं -मैं,
अड़ जाता है कभी जिद्द् पे ,
जाओ कट्टी!
निराश होने कि बात नहीं ,
जवानी भी तो ताक लगाये बैठी है 
मन ही मन कहती है ,
मिठ्ठी -मिठ्ठी"
अल्हड़्पन भी कुछ कम नहीं सताता ,
अपनी धुन में आ जाये तो उसे कुछ नहीं भाता ,
मुँह फ़ुला, और कुछ नहीं बताता ,
चॆहरे के सामने पीठ होती है ,
ये उमर ही ऐसी ढ़ीट होती है ,
और चंचल ,
पाँच मिनिट एक युग होता है ,
समय हाथ से फ़िसलता होता है ,
नज़र फ़िसली , द्र्श्य बदला ,
हाँफ़ते - हाँफ़ते जवानी सामने खडी होती है
कब से ताक लगाये बैठी थी कंधे के उपर से
झांकते, आतुर , मुस्तैद , तैयार,
और एक दिन सुबह सुबह , अधखुली आँखो पर
आइना दस्तक देता है ,
और खुद से नज़र मिलती है ,
आसमान हिलता है , धरती फ़टती है ,
ज़वानी में सारी दुनिया बदलती है 
अपनी खुशी पहाड़ लगती है ,
अपनी मुश्किलें समंदर ,
घर से भाग जाने का मन क्योँ करता है"
(कुणाल कपुर , विज़ेता में)
और अचानक जब आप को यकीन होने लगता है,
कि दुनिया आपकी दुश्मन है ,
एक सपना सामने आता है 
बहकाता है, बहलाता है ,
जो कभी नहीं  कही - सुनी ,
वो बातें कहलाता है ,
लमहो के बीच फ़ांसला बड़ जाता है ,
ऐसा तो कभी नहीं हुआ ,
खुद से ज्यादा जरुरी , कोई और?
ये कब , कैसे हो गया ,
दीवाने हो गये हॊ क्या ?
दीवानगी मुबारक हो!
अब मज़ा आयेगा खेल का ,
आप कहेंगे , फंस गये!
पर जिंदगी नौ रस है ,
अगर आपको एक ही बस है ?,
तो, या तो ये बीमारी है , या नशा,
ये न तो खुशियो का पड़ाव है,
न मुश्किलो का सफ़र,
ये रवैया है, 'Attitude'
मुश्किलो के साथ खड़े होकर,
मुस्कराने का , गाने का ,
पिया बसंती रे . . . काहे सताये आ जा. . .”
या फ़िर
"ईना, मीना, ड़ीका. . .”
और सब से बड़ा सच तो ये ,
कि एक दिन सब जायेगा , माया है , नश्वर,
और अगर आप कल के भरोसे बैठे हैं 
तो दीवानगी आप के बस की बात नहीं ,
आज़ ही कितना बड़ा है ,
मैं जरा 'अब' हो लुं ,
"अपुन बोला, तु मेरी लैला ,
वो बोली फ़ैंकता है साला "

टिप्पणियाँ

  1. हर शब्‍द बहुत कुछ कहता हुआ, बेहतरीन अभिव्‍यक्ति के लिये बधाई के साथ शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूजा अर्चना प्रार्थना!

अपने से लड़ाई में हारना नामुमकिन है, बस एक शर्त की साथ अपना देना होगा! और ये आसान काम नहीं है,  जो हिसाब दिख रहा है  वो दुनिया की वही(खाता) है! ऐसा नहीं करते  वैसा नहीं करते लड़की हो, अकेली हो, पर होना नहीं चाहिए, बेटी बनो, बहन, बीबी और मां, इसके अलावा और कुछ कहां? रिश्ते बनाने, मनाने, संभालने और झेलने,  यही तो आदर्श है, मर्दानगी का यही फलसफा,  यही विमर्श है! अपनी सोचना खुदगर्जी है, सावधान! पूछो सवाल इस सोच का कौन दर्जी है? आज़ाद वो  जिसकी सोच मर्ज़ी है!. और कोई लड़की  अपनी मर्जी हो  ये तो खतरा है, ऐसी आजादी पर पहरा चौतरफा है, बिच, चुड़ैल, डायन, त्रिया,  कलंकिनी, कुलक्षिणी,  और अगर शरीफ़ है तो "सिर्फ अपना सोचती है" ये दुनिया है! जिसमें लड़की अपनी जगह खोजती है! होशियार! अपने से जो लड़ाई है, वो इस दुनिया की बनाई है, वो सोच, वो आदत,  एहसास–ए–कमतरी, शक सारे,  गलत–सही में क्यों सारी नपाई है? सारी गुनाहगिरी, इस दुनिया की बनाई, बताई है! मत लड़िए, बस हर दिन, हर लम्हा अपना साथ दीजिए. (पितृसता, ग्लोबलाइजेशन और तंग सोच की दुनिया में अपनी ...

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

एलिमेंट्स

  कोई लड़ाई नहीं है, हवा पानी पहाड़ में, जमीन आसमान में, आग और पानी में? पानी बुझा देता है, आग उड़ा देती है आपको लगता है ये लड़ाई है? खासी तंग सोच पाई है! यही सोच तहज़ीब बनी है, तरक्की का बीज बनी है, पीछे छोड़ देना, आगे जाने की शर्त है, ये कैसी यही कवायद है? आखिर सीखा क्या हमने, कुदरत से? पानी और आग की दोस्ती? जब साथ आते हैं,  हवा हो जाते हैं! हवा और पानी  जमीन की सवारी हैं, सदियों से ये सफर जारी है! कोई किसी से कम नहीं, न कोई किसी पर भारी! हर कोई वजह है,  जगह नहीं, पानी, हवा, आग, जमीन, कायनात के कलाकार हैं, कई प्रकार है, तमाम आकार हैं, और जहां जरूरी हो, शून्य, सिफर होने तैयार हैं! बड़ा छोटा, कम ज्यादा, आगे पीछे, ऊपर नीचे इस द्वंद, इस जंग में फंसे आप कब इन कलाकार से सीखेंगे??