सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आदमी और आमदनी!


बस यही अपराध मैं हर बार करता हूँ,
आदमी हुँ आमदनी से प्यार करता हूँ,

एक तिज़ोरी बन गया दुनिया के मेले में,
पैसे दिखते कोल में, ड़ब्बे में रेलों के,
मुस्करा के नोट सब स्वीकर करता हूँ

आदमी हुँ आमदनी से प्यार करता हूँ

हूँ बहुत नादान करता हूँ ये नादानी
भाई भतीजे मेरे और मेरी ही मनमानी
हाथ खाली हैं मगर व्यापार करता हूँ
आदमी हूँ . . .

क्या हुआ जो फंस गया हूँ एक स्केंड़ल में,
खुश करुँ लक्ष्मीजी सोने की केंड़ल से
इस तरह में टीम अपनी तैयार करता हूँ
आदमी हूँ . . .

मैं बनाना चाहता हुँ स्वर्ग धरती पर,
ले लो तुम कॉन्ट्रेक्ट इसका टेंड़र भर-भरकर,
3G का नेटवर्क मस्त तैयार करता हूँ

आदमी हूँ आमदनी से प्यार करता हूँ . . .
https://www.youtube.com/watch?v=rEuGYVAQutY
स्टार प्लस के ड़ांस शो को promote करने के लिये करंट इशूस के उपर व्यंग करने के लिये शो के पार्टिसिपेंट चावट बोयस के लिये लिखे गाने!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!

जिंदगी ज़हर!

जिंदगी ज़हर है इसलिए रोज़ पीते हैं, नकाबिल दर्द कोई, (ये)कैसा असर होता है? मौत के काबिल नहीं इसलिए जीते हैं, कौन कमबख्त जीने के लिए जीता है! चलों मुस्कुराएं, गले मिलें, मिले जुलें, यूं जिंदा रहने का तमाशा हमें आता है! नफ़रत से मोहब्बत का दौर चला है, पूजा का तौर "हे राम" हुआ जाता है! हमसे नहीं होती वक्त की मुलाज़िमी, सुबह शाम कहां हमको यकीं होता है? चलती-फिरती लाशें हैं चारों तरफ़, सांस चलने से झूठा गुमान होता है! नेक इरादों का बाज़ार बन गई दुनिया, इसी पैग़ाम का सब इश्तहार होता है! हवा ज़हर हुई है पानी हुआ जाता है, डेवलपमेंट का ये मानी हुआ जा ता है।