सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

#MeToo

अपने लिखें #MeToo तो दर्द होता है,
कुछ की आँखे खुली हैं,
भट्टा सी?
कहाँ रहते हैं मर्द दुनिया के?
अपनों के साथ रहते रहते
भूल जाते हैं, सब,
अपने गरेबां को,
उन हाथों को जो मचलते हैं,
थे?
जब आप मौका थे,
और आपके हाथ, कंधे, कोहनी चौका?
भीड़ में,
आपकी आँखें झांक रही थीं,
उपर से, और
ताक रही थी,
शर्म को बेशर्मी से,
क्या करें
फ़ुर्सत ही नहीं मिलती,
ज़ेब की गरमी से,
अपने हाथ कब तक होंगे
जगन्नाथ?
रगड़ दो कहीं हाथ,
हो गयी पूरी 'मन की बात'
और खुजली भी कम,


अगर आप सचमुच के,
दिल के दर्द वाले मर्द हैं,
तो लिखिए #MeToo
अगर आप के भी हाथ कभी सटे हैं,
भीड में आप भी कभी,
जाने-अंजाने एक धक्के में बहे हैं,
और नर्म-मुलायम कुछ तो छुए हैं?


लिखिए #MeToo अगर,
आपके भी ऐसे जिगरी यार हैं,
जिनके सड़कछांप प्यार हैं,
जिनके हाथ की सफ़ाई के
किस्से मशहूर हैं,
उनकी हिम्मत की आप दाद देते हैं,
और थोड़ा शर्माकर उनसे
वो तस्वीरों वाली किताब उधार लेते हैं?
चिंता नहीं होती आपको,
क्योंकि आपकी बहन उनकी भी बहन है!


लिखिए #MeToo अगर आपने
हज़ारों बार,
छेड़छाड़, एसिड, दबोचने, नोंचने,
जबरन पकड़ने, मसलने,
बलात्कार की खबरें पड़ी हैं,
और बात वहीं खत्म हो गयी,
"दुनिया में बहुत बुराई है"
"बहुत महंगाई है"
और वैसे भी रोज एक नयी सुबह है,
और ऑप्टिमिस्म जरूरी है,
वैसे भी वो आपकी मां-बहन, बेटी-बीबी,
रिश्ते पहचान, जात-धर्म की नहीं थी,
इसलिए #MeToo वाली फ़ीलिंग ही नहीं आयी!

#MeToo #MeToo #MeToo

आप भी एक वज़ह हैं,
जी हाँ आप
#YouToo #YouToo #YouToo




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!

जिंदगी ज़हर!

जिंदगी ज़हर है इसलिए रोज़ पीते हैं, नकाबिल दर्द कोई, (ये)कैसा असर होता है? मौत के काबिल नहीं इसलिए जीते हैं, कौन कमबख्त जीने के लिए जीता है! चलों मुस्कुराएं, गले मिलें, मिले जुलें, यूं जिंदा रहने का तमाशा हमें आता है! नफ़रत से मोहब्बत का दौर चला है, पूजा का तौर "हे राम" हुआ जाता है! हमसे नहीं होती वक्त की मुलाज़िमी, सुबह शाम कहां हमको यकीं होता है? चलती-फिरती लाशें हैं चारों तरफ़, सांस चलने से झूठा गुमान होता है! नेक इरादों का बाज़ार बन गई दुनिया, इसी पैग़ाम का सब इश्तहार होता है! हवा ज़हर हुई है पानी हुआ जाता है, डेवलपमेंट का ये मानी हुआ जा ता है।