बहुत विवाद है? मुश्किल में हैं?
चिंता, शंका आपके दिल में है?
जिनको बोलना चाहिए
वो चूहे से बिल में हैं!
किसकी सुनें, किसकी मानें,
लाठी अपनी किस पर ठानें?
काहे के मर्द, कैसे मूछें तानें?
बतलाए कोई, क्या करें बहाने?
चिंता न करें आपके पास कई विकल्प हैं! चुनिए!
विवेक से गुनिए, अंधभक्त सा न बनिए!
चिंता, शंका आपके दिल में है?
जिनको बोलना चाहिए
वो चूहे से बिल में हैं!
किसकी सुनें, किसकी मानें,
लाठी अपनी किस पर ठानें?
काहे के मर्द, कैसे मूछें तानें?
बतलाए कोई, क्या करें बहाने?
चिंता न करें आपके पास कई विकल्प हैं! चुनिए!
विवेक से गुनिए, अंधभक्त सा न बनिए!
(a) मंदिर रेप करने के लिए हैं
(इतिहास गवाह है, देवदासियों की कसम)
(b) मंदिर में भगवान नहीं होते
(बाउंसर होते हैं जिनको पूजारी कहते)
(c) रेप में भगवान शामिल थे
(d) पूजापाठ से रेप का अपराध माफ़ होता है
(ये विकल्प चुनने से आप को "योगिश्री की उपाधी मिलेगी)
(e) रेप हुआ ही नहीं
(ये ऑप्शन चुनने पर बीजेपी की आजीवन सदस्यता मुफ्त)
(f) लड़की मुसलमान थी
(इस ऑप्शन के साथ आपको बीजेपी, आरएसएस, विहिप की सदस्यता मुफ्त)
(g) भारत माता की जय

(h) कारगिल पर सेना के जवान खड़े हैं
(कृपया किसी मनो चिकित्सक से संपर्क करें)
(इस्तेमाल किए गए व्यंग चित्र भगवान का अपमान नहीं करते, न ही ऐसी मेरी कोई मंशा है, वो इस बात की तरफ़ इशारा करते हैं कि भगवान के नाम का कैसा गलत इस्तेमाल हो रहा है)
(इस्तेमाल किए गए व्यंग चित्र भगवान का अपमान नहीं करते, न ही ऐसी मेरी कोई मंशा है, वो इस बात की तरफ़ इशारा करते हैं कि भगवान के नाम का कैसा गलत इस्तेमाल हो रहा है)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें