"ऐसे कैसे
जाने दें"
ये सोच
न आने दें
रोकें
अपने आप को
टोकने से
और कदमों को जाने दें
जाने दें"
ये सोच
न आने दें
रोकें
अपने आप को
टोकने से
और कदमों को जाने दें
न की
'हाथ खड़े'
न ही
'चिकने घड़े'
मढ़ें,
अपने सच,
गढ़ें नहीं,
लड़े नहीं
अपने रस्तों से,
बदलें,
गिरें
संभलें
मुड़ें,
जुड़ें,
क्षितिज से
वहाँ
जहाँ
होती है
ज़मीन आसमान
गिरें
संभलें
मुड़ें,
जुड़ें,
क्षितिज से
वहाँ
जहाँ
होती है
ज़मीन आसमान
कोने में
आपके
दिल के,
"जाने दो"
ये सोच
न आने दो!
आपके
दिल के,
"जाने दो"
ये सोच
न आने दो!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें