सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मर्द नज़र!



एक बदन हैं बस,
दो स्तन हैं बस,
रास्ते पड़े हैं बस
आपके भरोसे हैं बस!

ज़रा आंख फेर लो
ज़रा हाथ फेर लो
ज़रा अकेले में घेर लो,
ज़रा नोच-खसोट लो!

कुछ ज्यादा ही नखरे हैं,
कुछ ज्यादा ही मुकरे है,
कुछ ज्यादा ही हंसती है,
आख़िर क्या इनकी हस्ती है?

"न" कहा तो हाँ है,
कुछ न कहा तो हाँ है,
जो भी कहा वो हाँ है,
"न"का हक कहाँ है?

बेवज़ह हंसी होगी इसलिए,
कपड़े कम है इसलिए,
अकेले निकली है इसलिए,
ये शोर इतना किसलिए?

बहुत पर निकल आए हैं,
बहुत कमर मटकाए है,
बहुत आगे ये जाए है,
कोई तो सबक सिखाए है!!

कुछ तो किया होगा?
बिन चिंगारी धुआँ होगा?
मर्द से कंट्रोल न हुआ होगा?
इज़्जत गई अब क्या होगा?

घर बिठा के रखिए,
अंगूठे नीचे दबा रखिए,
पहले अपनी जगह रखिए,
चाहे कोई वज़ह रखिए!

ये मर्द नज़र है,
यही नज़रिया भी,
ज़ोर लगाना है ताकत का,
बस यही एक ज़रिया भी


(एक नज़दीकी के साथ ट्रेन में जब वो सो रहीं थी एक मर्द ने छेड़खानी की, गलत तरीके से छुआ, अपने शरीर के अंगों को प्रदर्शन किया! ये कोई खास बात नहीं है, आम बात है।पर उसके बाद क्या हुआ अक्सर नहीं होता। नीचे लिखा पढ़िए जरूर।)
(Case status update: 


FIR is filed at the Anantpur railway station. The accused will be sent to remand. I have gotten a copy of the FIR over email. 

Some things to remember in cases of SH in train: 
- You can file the complaint on the train, upon which the railway police escorts are expected to go to the police station and file an FIR. 
- No need to come under any pressure to get off the train at any point during the journey, to give a signature, to go to the police or for any other processes. 
- In case there is non-cooperation from any staff on the train, you can file a complaint at the destination police station as well. Keep yourself safe till that point. Ask for support from co-passengers, TT, police. 
- FIR can be filed online. Signed documents can be scanned and sent over the email. Police station is expected to send the FIR over email. 
- It helps to save numbers of the police who call. Many different police personnel can be expected to call: constables, sub-inspectors, inspectors, writers. Share information with them wisely. If you don't trust some police personnel, ask to be spoken to the higher official. 
- Role of a witness is really important. You may need just one other person to stand with you for moral support and further legal proceedings. 
- After an FIR is filed, ask for the contact details of the investigating police officer. 

*Please correct me/add if needed, my lawyer/activist friends.)


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूजा अर्चना प्रार्थना!

अपने से लड़ाई में हारना नामुमकिन है, बस एक शर्त की साथ अपना देना होगा! और ये आसान काम नहीं है,  जो हिसाब दिख रहा है  वो दुनिया की वही(खाता) है! ऐसा नहीं करते  वैसा नहीं करते लड़की हो, अकेली हो, पर होना नहीं चाहिए, बेटी बनो, बहन, बीबी और मां, इसके अलावा और कुछ कहां? रिश्ते बनाने, मनाने, संभालने और झेलने,  यही तो आदर्श है, मर्दानगी का यही फलसफा,  यही विमर्श है! अपनी सोचना खुदगर्जी है, सावधान! पूछो सवाल इस सोच का कौन दर्जी है? आज़ाद वो  जिसकी सोच मर्ज़ी है!. और कोई लड़की  अपनी मर्जी हो  ये तो खतरा है, ऐसी आजादी पर पहरा चौतरफा है, बिच, चुड़ैल, डायन, त्रिया,  कलंकिनी, कुलक्षिणी,  और अगर शरीफ़ है तो "सिर्फ अपना सोचती है" ये दुनिया है! जिसमें लड़की अपनी जगह खोजती है! होशियार! अपने से जो लड़ाई है, वो इस दुनिया की बनाई है, वो सोच, वो आदत,  एहसास–ए–कमतरी, शक सारे,  गलत–सही में क्यों सारी नपाई है? सारी गुनाहगिरी, इस दुनिया की बनाई, बताई है! मत लड़िए, बस हर दिन, हर लम्हा अपना साथ दीजिए. (पितृसता, ग्लोबलाइजेशन और तंग सोच की दुनिया में अपनी ...

हमदिली की कश्मकश!

नफ़रत के साथ प्यार भी कर लेते हैं, यूं हर किसी को इंसान कर लेते हैं! गुस्सा सर चढ़ जाए तो कत्ल हैं आपका, पर दिल से गुजरे तो सबर कर लेते हैं! बारीकियों से ताल्लुक कुछ ऐसा है, न दिखती बात को नजर कर लेते हैं! हद से बढ़कर रम जाते हैं कुछ ऐसे, आपकी कोशिशों को असर कर लेते हैं! मानते हैं उस्तादी आपकी, हमारी, पर फिर क्यों खुद को कम कर लेते हैं? मायूसी बहुत है, दुनिया से, हालात से, चलिए फिर कोशिश बदल कर लेते हैं! एक हम है जो कोशिशों के काफ़िर हैं, एक वो जो इरादों में कसर कर लेते हैं! मुश्किल बड़ी हो तो सर कर लेते हैं, छोटी छोटी बातें कहर कर लेते हैं! थक गए हैं हम(सफर) से, मजबूरी में साथ खुद का दे, सबर कर लेते हैं!

हाथ पर हाथ!!

मर्द बने बैठे हैं हमदर्द बने बैठे हैं, सब्र बने बैठे हैं, बस बैठे हैं! अल्फाज़ बने बैठे हैं आवाज बने बैठे हैं, अंदाज बने बैठे हैं, बस बैठे हैं! शिकन बने बैठे हैं, सुखन बने बैठे हैं, बेचैन बने बैठे हैं, बस बैठे हैं! अंगार बने बैठे हैं तूफान बने बैठे हैं, जिंदा हैं शमशान बने बैठे हैं! शोर बिना बैठे हैं, चीख बचा बैठे हैं, सोच बना बैठे हैं बस बैठे हैं! कल दफना बैठे हैं, आज गंवा बैठे हैं, कल मालूम है हमें, फिर भी बस बैठे हैं! मस्जिद ढहा बैठे हैं, मंदिर चढ़ा बैठे हैं, इंसानियत को अहंकार का कफ़न उड़ा बैठे हैं! तोड़ कानून बैठे हैं, जनमत के नाम बैठे हैं, मेरा मुल्क है ये गर, गद्दी पर मेरे शैतान बैठे हैं! चहचहाए बैठे हैं,  लहलहाए बैठे हैं, मूंह में खून लग गया जिसके, बड़े मुस्कराए बैठे हैं! कल गुनाह था उनका आज इनाम बन गया है, हत्या श्री, बलात्कार श्री, तमगा लगाए बैठे हैं!!