जरा देखिये आप को कौन सा रंग जमता है
हर जज़बात कहाँ शब्दों में बयां होते हैं,
कुछ अरमान रंगों में जवां होते हैं,
हर सच्चाई नज़रों से नज़र नहीं आती,
वक्त के दीवारों पर निशाँ होते हैं
इमरोज़, जो ख्वाब देखती नहीं बनाती है
अनजाने मोड़ों पर सफर करते हैं,
अपने ख्वाबों को घर करते हैं,
एहसास तारुफ बने रहें,
क्या हुआ जो दुनिया को गज़ब करते है
जावेद भाई जो रिलीफ वर्क के लिए हेयती मै हैं
कितनी जमीनो पर आपकी सुबह होती है
चलते क़दमों से दिल में जगह होती है
आपके सफर आपको मुबारक हों
एक जिंदगी कायनात को नज़र होती है !
नजर उठ कर कहाँ तक पहुंचेगी,
उम्मीद अब कौन से अरमानो को सीचेंगी,
अपने एहसासों से जुड़े रहिये,
पुकार आपको कशिश बन कर खींचेगी..
और सौम्या जो दोस्तों की गिनती करती है उम्र की नहीं ...
चलो जिन्दगी कि गणित बदल दें,
उम्र प्यार कि हो, (जितनी बढे उतना अच्छा),
दिन कि जगह दूरियों का सोचें, (जल्दी गुजर गया तो अच्छा)
महीने मुलाकातों से बदलें,
और साल लोगों से जुडने पर,
और सुगंधा, मुग्धा जो जिन्दगी को गले लगा रहे हैं उसके गले नहीं पड़ रहे
क्यों इंतज़ार करते हैं आप ही जिन्दगी हैं
इरादे आप के, आप कि बंदगी हैं,
कदम उठाइये और जमीं नज़र आएगी
सपने होंगे और नींद नहीं आएगी
अश्क बहते हैं ज़ज्बातों कि जमीं पर
उम्मीद कायम रहे जरा यकीं कर
मुस्करा और मौसम को हसीं कर
हल्का लगेगा, चल मुश्किलों को यतीम कर
कुछ नयी बात करें अपने होने में
क्या मजा, जो हैं, उसमे खोने में
आज जी भर सो लो रात होने में
सपने काम आयेंगे सुबह बोने में
तुम सफ़र हो अपना तो रास्ता क्या होगा
मोड़ मिलेंगे जो वास्ता क्या होगा
अपने सच को हमसफ़र रखना
फिर क्या सोचें अंजाम क्या होगा
और भिड़े साब, जो मेरी जिन्दगी का एक मोड़ थे
कितने रस्ते आज कुछ वीरान हैं,
मुसाफिर तुम आज मेहमान हो,
कितने सफ़र उसने कर दिए काबिल,
आज समंदर हो गए तुम, ओ'साहिल
Kabhi tasveeron ki Kabhi azeezon ki kahaani
जवाब देंहटाएंAlfazon ke tale chhipi apni soch ki ravaani
Likhte ho shunya se par mukammal jahan ho gaye
Samay ki kitaab par tum dastkhat-e-pehchaan ho gaye
बहुत बढ़िया.
जवाब देंहटाएंhar rang mein chhupi ek kahani..
जवाब देंहटाएंkabhi nayi si , kabhi kuch purani..
jaane anjaane se kuch jasbaat..
jaano to ehsaas..na jano to aabhaas..
har pal..ek jingadi..har lamha..ek shunya mein thehra sa..
kya kahun laajavaab ho tum log
जवाब देंहटाएंek jinda misaal bun jao , is duniya me ,
जवाब देंहटाएंchoo kar har pal ko hakikat me badal do.
rah na jaye koi armaan jo ho na saka,
kya rakha he jindagi me agar auron sa jiyaa...
dhruv
kya baat hai
जवाब देंहटाएं