सुना है सब आतंकी हैं,
इस जगह!
हर एक शख़्श!
बच्चा, बूढ़ा, आदमी औरत,
और एल जी बी टी क्यू!?
क्यूँ??
यहाँ की हवा में शायद,
कोई बात हो!
क्यों?
कश्मीर!
वही जगह दुनिया की,
"अगर जन्नत है तो यहीं, यहीं, यहीं है"
कश्मीरी भी वही हैं?
वादियां भी वही,
वही बर्फ, वही चिनार,
वही डल, वही हज़रतबल!
फिर बदला क्या है?
हवा में,
क्यों बारूद घुल गया है?
सबकी नसों में कड़वाहट घोलने वाला!
ये ज़हर कब मिल गया है?
ये ज़हर आया कहाँ से?
कौन है जो बदलाव नहीं बदला बोलता है?
इस जगह!
हर एक शख़्श!
बच्चा, बूढ़ा, आदमी औरत,
और एल जी बी टी क्यू!?
क्यूँ??
यहाँ की हवा में शायद,
कोई बात हो!
क्यों?
कश्मीर!
वही जगह दुनिया की,
"अगर जन्नत है तो यहीं, यहीं, यहीं है"
कश्मीरी भी वही हैं?
वादियां भी वही,
वही बर्फ, वही चिनार,
वही डल, वही हज़रतबल!
फिर बदला क्या है?
हवा में,
क्यों बारूद घुल गया है?
सबकी नसों में कड़वाहट घोलने वाला!
ये ज़हर कब मिल गया है?
ये ज़हर आया कहाँ से?
कौन है जो बदलाव नहीं बदला बोलता है?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें