सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार

भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन गया है
अमीर की थाली का अचार,
बाबा की थाली का प्रसाद बन गया है,

पैसा लेना संकुचित मानसिकता का करप्शन
पर असली भ्रष्टता क्या है,
साँठ-गाँठ, पीठ के पीछे हाथ,
मैं ड़ॉलर ४० का कर दूँगा,
तुम जीने की कला को फ़ला देना, फ़ैला देना,

पैसे कि लेन-देन बच्चों का खेल है,
गेम काँच की गोली, फटी ज़ेब ने पोल खोली,
पर असली बेईमान,
ताकत का इस्तमाल करने वाले लोग हैं,
इशरत के हत्यारे, पांडे और बंजारा हैं?
शाह की शय वाले, अडानी के जहाज सवार,
गाय पर सवार, बीफ़ के व्यापार!

लाल बत्ती पर सिग्नल तोडा,
ज़नरल के टिकिट पर ए.सी. खोला
ये सब आम आदमी की टुच्चयाई है,
इसमें देश की बात कंहा आई है?
बिना टेंडर के कॉण्ट्रेक्ट ,
बेनामी खाते में एड़जस्ट,
टार के उपर सीमेंट की सड़कें,
बोफोर्स बंदूकें और कारगिल के कॉफिन,

सियासत में बैठे लोगों के यकीन,
राम के नाम और बाबरी तमाम,
ये है बईमानी, सबसे बड़ी, सबसे घातक,
संविधान के साथ धोखेबाज़ी
इससे ज्यादा क्या भृष्टता होगी?

84/2002/ हाशिमपूरा /मुम्बई
और कई सरकारी दंगे,
ये है बेईमानी, देश से,
देश के विचार से,

और इंसानियत से दग़ाबाजी,
दलित बच्चे को दुत्कारता द्रोण,
बेटी को पेट में मारता, वो कौन?
बच्चों के ऊपर हवस का हाथ,
लव ज़ेहाद, घर वापसी,
बजरंगी आतंक, संघीतंत्र

इस लिखे पर मत जाइए,
संविधान को ज़रा समझ जाइए,
अम्बेडकर के ज्ञान को,
बराबरी के सिद्धांत को,
समाजवादी जनतंत्र को
और फिर कहिये,
भ्रष्ट क्या है, कौन है?

वो सिगनल पर पचास रुपए लेकर
आपको छोड़ने वाला ठुल्ला,
या ज़ज, पोलिस, कलेक्टर, अखबार,
हमारे संविधान के 3 आधार,
जो ललचाये, डराए, मज़हबी अंधियाए
अपना उल्लू और औलाद सीधा करते हैं?

और साम दाम दंड भेद से
संविधान को लात मारते
हमारे जन प्रतिनिधि,
अपनी निधि को नदी बनाते,
घौटालों से घोंट कर,
काले शीशे वाली दानवीय कारों में
साइरन से सरकते,
लाल बत्ती से चमकते,
सर्वसुविधा संपन्न,
और आप आम,
चूसा हुआ,
लाल बत्ती पर खड़े,
हरे होने का इंतज़ार करते,
गाली देते हैं,
उस ट्रैफिक पोलिस वाले को,
जो अपनी बेटी के लिए दहेज़ समेट रहा है,

कहिये किसको भृष्ट कहेंगे
अपने जैसे किसी आम को,
या जात, धर्म, पार्टी देख वोट किये
जिताये,
अपने किसी खास को?

कहिये कौन है, क्या है भरष्टाचार,
और हाँ, इशारा हाथ से करिये,
ऊँगली से करेंगे तो,
चार आपका भेद खोल देंगी,
आप भागीदार हैं,
चौकीदार कब बनिए!!??


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!

जिंदगी ज़हर!

जिंदगी ज़हर है इसलिए रोज़ पीते हैं, नकाबिल दर्द कोई, (ये)कैसा असर होता है? मौत के काबिल नहीं इसलिए जीते हैं, कौन कमबख्त जीने के लिए जीता है! चलों मुस्कुराएं, गले मिलें, मिले जुलें, यूं जिंदा रहने का तमाशा हमें आता है! नफ़रत से मोहब्बत का दौर चला है, पूजा का तौर "हे राम" हुआ जाता है! हमसे नहीं होती वक्त की मुलाज़िमी, सुबह शाम कहां हमको यकीं होता है? चलती-फिरती लाशें हैं चारों तरफ़, सांस चलने से झूठा गुमान होता है! नेक इरादों का बाज़ार बन गई दुनिया, इसी पैग़ाम का सब इश्तहार होता है! हवा ज़हर हुई है पानी हुआ जाता है, डेवलपमेंट का ये मानी हुआ जा ता है।