सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार

भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन गया है
अमीर की थाली का अचार,
बाबा की थाली का प्रसाद बन गया है,

पैसा लेना संकुचित मानसिकता का करप्शन
पर असली भ्रष्टता क्या है,
साँठ-गाँठ, पीठ के पीछे हाथ,
मैं ड़ॉलर ४० का कर दूँगा,
तुम जीने की कला को फ़ला देना, फ़ैला देना,

पैसे कि लेन-देन बच्चों का खेल है,
गेम काँच की गोली, फटी ज़ेब ने पोल खोली,
पर असली बेईमान,
ताकत का इस्तमाल करने वाले लोग हैं,
इशरत के हत्यारे, पांडे और बंजारा हैं?
शाह की शय वाले, अडानी के जहाज सवार,
गाय पर सवार, बीफ़ के व्यापार!

लाल बत्ती पर सिग्नल तोडा,
ज़नरल के टिकिट पर ए.सी. खोला
ये सब आम आदमी की टुच्चयाई है,
इसमें देश की बात कंहा आई है?
बिना टेंडर के कॉण्ट्रेक्ट ,
बेनामी खाते में एड़जस्ट,
टार के उपर सीमेंट की सड़कें,
बोफोर्स बंदूकें और कारगिल के कॉफिन,

सियासत में बैठे लोगों के यकीन,
राम के नाम और बाबरी तमाम,
ये है बईमानी, सबसे बड़ी, सबसे घातक,
संविधान के साथ धोखेबाज़ी
इससे ज्यादा क्या भृष्टता होगी?

84/2002/ हाशिमपूरा /मुम्बई
और कई सरकारी दंगे,
ये है बेईमानी, देश से,
देश के विचार से,

और इंसानियत से दग़ाबाजी,
दलित बच्चे को दुत्कारता द्रोण,
बेटी को पेट में मारता, वो कौन?
बच्चों के ऊपर हवस का हाथ,
लव ज़ेहाद, घर वापसी,
बजरंगी आतंक, संघीतंत्र

इस लिखे पर मत जाइए,
संविधान को ज़रा समझ जाइए,
अम्बेडकर के ज्ञान को,
बराबरी के सिद्धांत को,
समाजवादी जनतंत्र को
और फिर कहिये,
भ्रष्ट क्या है, कौन है?

वो सिगनल पर पचास रुपए लेकर
आपको छोड़ने वाला ठुल्ला,
या ज़ज, पोलिस, कलेक्टर, अखबार,
हमारे संविधान के 3 आधार,
जो ललचाये, डराए, मज़हबी अंधियाए
अपना उल्लू और औलाद सीधा करते हैं?

और साम दाम दंड भेद से
संविधान को लात मारते
हमारे जन प्रतिनिधि,
अपनी निधि को नदी बनाते,
घौटालों से घोंट कर,
काले शीशे वाली दानवीय कारों में
साइरन से सरकते,
लाल बत्ती से चमकते,
सर्वसुविधा संपन्न,
और आप आम,
चूसा हुआ,
लाल बत्ती पर खड़े,
हरे होने का इंतज़ार करते,
गाली देते हैं,
उस ट्रैफिक पोलिस वाले को,
जो अपनी बेटी के लिए दहेज़ समेट रहा है,

कहिये किसको भृष्ट कहेंगे
अपने जैसे किसी आम को,
या जात, धर्म, पार्टी देख वोट किये
जिताये,
अपने किसी खास को?

कहिये कौन है, क्या है भरष्टाचार,
और हाँ, इशारा हाथ से करिये,
ऊँगली से करेंगे तो,
चार आपका भेद खोल देंगी,
आप भागीदार हैं,
चौकीदार कब बनिए!!??


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पूजा अर्चना प्रार्थना!

अपने से लड़ाई में हारना नामुमकिन है, बस एक शर्त की साथ अपना देना होगा! और ये आसान काम नहीं है,  जो हिसाब दिख रहा है  वो दुनिया की वही(खाता) है! ऐसा नहीं करते  वैसा नहीं करते लड़की हो, अकेली हो, पर होना नहीं चाहिए, बेटी बनो, बहन, बीबी और मां, इसके अलावा और कुछ कहां? रिश्ते बनाने, मनाने, संभालने और झेलने,  यही तो आदर्श है, मर्दानगी का यही फलसफा,  यही विमर्श है! अपनी सोचना खुदगर्जी है, सावधान! पूछो सवाल इस सोच का कौन दर्जी है? आज़ाद वो  जिसकी सोच मर्ज़ी है!. और कोई लड़की  अपनी मर्जी हो  ये तो खतरा है, ऐसी आजादी पर पहरा चौतरफा है, बिच, चुड़ैल, डायन, त्रिया,  कलंकिनी, कुलक्षिणी,  और अगर शरीफ़ है तो "सिर्फ अपना सोचती है" ये दुनिया है! जिसमें लड़की अपनी जगह खोजती है! होशियार! अपने से जो लड़ाई है, वो इस दुनिया की बनाई है, वो सोच, वो आदत,  एहसास–ए–कमतरी, शक सारे,  गलत–सही में क्यों सारी नपाई है? सारी गुनाहगिरी, इस दुनिया की बनाई, बताई है! मत लड़िए, बस हर दिन, हर लम्हा अपना साथ दीजिए. (पितृसता, ग्लोबलाइजेशन और तंग सोच की दुनिया में अपनी ...

हमदिली की कश्मकश!

नफ़रत के साथ प्यार भी कर लेते हैं, यूं हर किसी को इंसान कर लेते हैं! गुस्सा सर चढ़ जाए तो कत्ल हैं आपका, पर दिल से गुजरे तो सबर कर लेते हैं! बारीकियों से ताल्लुक कुछ ऐसा है, न दिखती बात को नजर कर लेते हैं! हद से बढ़कर रम जाते हैं कुछ ऐसे, आपकी कोशिशों को असर कर लेते हैं! मानते हैं उस्तादी आपकी, हमारी, पर फिर क्यों खुद को कम कर लेते हैं? मायूसी बहुत है, दुनिया से, हालात से, चलिए फिर कोशिश बदल कर लेते हैं! एक हम है जो कोशिशों के काफ़िर हैं, एक वो जो इरादों में कसर कर लेते हैं! मुश्किल बड़ी हो तो सर कर लेते हैं, छोटी छोटी बातें कहर कर लेते हैं! थक गए हैं हम(सफर) से, मजबूरी में साथ खुद का दे, सबर कर लेते हैं!

हाथ पर हाथ!!

मर्द बने बैठे हैं हमदर्द बने बैठे हैं, सब्र बने बैठे हैं, बस बैठे हैं! अल्फाज़ बने बैठे हैं आवाज बने बैठे हैं, अंदाज बने बैठे हैं, बस बैठे हैं! शिकन बने बैठे हैं, सुखन बने बैठे हैं, बेचैन बने बैठे हैं, बस बैठे हैं! अंगार बने बैठे हैं तूफान बने बैठे हैं, जिंदा हैं शमशान बने बैठे हैं! शोर बिना बैठे हैं, चीख बचा बैठे हैं, सोच बना बैठे हैं बस बैठे हैं! कल दफना बैठे हैं, आज गंवा बैठे हैं, कल मालूम है हमें, फिर भी बस बैठे हैं! मस्जिद ढहा बैठे हैं, मंदिर चढ़ा बैठे हैं, इंसानियत को अहंकार का कफ़न उड़ा बैठे हैं! तोड़ कानून बैठे हैं, जनमत के नाम बैठे हैं, मेरा मुल्क है ये गर, गद्दी पर मेरे शैतान बैठे हैं! चहचहाए बैठे हैं,  लहलहाए बैठे हैं, मूंह में खून लग गया जिसके, बड़े मुस्कराए बैठे हैं! कल गुनाह था उनका आज इनाम बन गया है, हत्या श्री, बलात्कार श्री, तमगा लगाए बैठे हैं!!