सब व्यवस्था सरकारी है,
सारा इंतजाम
परदेश से घर लाए
जहाज सरकारी थे,
और मज़दूर चढ़ नहीं पाए
वो बस ट्रेन सरकारी है
भूख सरकारी नहीं है,
डर और चिंता भी!
लोकडाउन सरकारी है,
बीमारी सरकारी है!!
सड़क सरकारी है,
चलने वाले नहीं,
मरने वाले रास्ते में
अपनी मौत मरे हैं!
मरने वालों की लिस्ट सरकारी है,
हस्पताल सरकारी है,
डॉक्टर नर्स भी,
जो शिकायत कर रहे हैं,
वो उनकी निज़ी बात है,
जिस कमी की बात है,
वो कमी सरकारी है,
आपसे मतलब?
सूचना सरकारी है,
जानकारी सरकारी है,
उसके अलावा कोई कुछ कहे,
तो जेल सरकारी है,
पुलिस सरकारी है,
उनके डंडे सरकारी हैं,
डंडों के निशान आपके,
चोट का दर्द आपका,
जो गालियां आपने खाईं,
वो सिपाही की थीं, पर
उनका गुस्सा सरकारी है!
कानून सरकारी है,
सुप्रीम कोर्ट के जज
सरकारी हैं, फैंसले
सरकारी हैं, आपको
अगर गलत लगें तो,
आपकी अपनी राय है,
आपकी मन की बात,
दो कौड़ी की नहीं,
सरकार जो कहे,
गलत या सही,
वो बात सरकारी है!
सरकार माई-बाप है,
डर और चिंता भी!
लोकडाउन सरकारी है,
बीमारी सरकारी है!!
सड़क सरकारी है,
चलने वाले नहीं,
मरने वाले रास्ते में
अपनी मौत मरे हैं!
मरने वालों की लिस्ट सरकारी है,
हस्पताल सरकारी है,
डॉक्टर नर्स भी,
जो शिकायत कर रहे हैं,
वो उनकी निज़ी बात है,
जिस कमी की बात है,
वो कमी सरकारी है,
आपसे मतलब?
सूचना सरकारी है,
जानकारी सरकारी है,
उसके अलावा कोई कुछ कहे,
तो जेल सरकारी है,
पुलिस सरकारी है,
डंडों के निशान आपके,
चोट का दर्द आपका,
जो गालियां आपने खाईं,
वो सिपाही की थीं, पर
उनका गुस्सा सरकारी है!
कानून सरकारी है,
सरकारी हैं, फैंसले
सरकारी हैं, आपको
अगर गलत लगें तो,
आपकी अपनी राय है,
आपकी मन की बात,
दो कौड़ी की नहीं,
सरकार जो कहे,
गलत या सही,
वो बात सरकारी है!
सरकार माई-बाप है,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें