सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बोध गया?

किसी की बोधगया और,
किसी का बोध गया
क्यों‌ हैं‌ इंसान युँ मज़हबी
सालों का शोध गया,
बुद्ध होगा मन जो आपका क्रोध गया,


पर कहाँ कोई प्रभू समझता है,
आदमी को बस प्रभुत्व ही जमता है,
'भगवान के नाम दे दे' बोला तो भिखारी हो',
भगवान के नाम लेने वाले शिकारी क्यों नहीं?


खुदा का नाम, पुजारियों का बकरा है,
 बकरे को तो फ़िर भी खुली हवा मिलती है,
और उसकी साँसे,
चारदिवारी के अंदर धुएँ में पलती है,
कौन समझेगा जहाँ बस मान्यता चलती है?


बस हाथ लग जाये तो बात बन जाये,
दिल छुने की रीत गयी,
मुक्त होने का बोध गया,
सही रस्ता क्या दिखलायेंगे,
पंड़ित--मौलवी,पादरी--रब्बी

ये सब मलिकेमज़हब,
जो सफ़र था आज़ाद होने का,
बेड़ियों में ड़ालके, बन बैठे
भक्तों के सरपरस्त,

युँ तो रस्ते में पड़ा कोई भी मज़बूर
आपको इंसान बना देता है, बशर्ते
आप अपनी अकीदत का सट्टा न खेले हों,


यूँही सत्ता के गलियारे में
पैसे के जोर को चढावा नहीं‌ कहते,
पुँजीवाद है, नम्बर 1 ही की बस इज़्जत है,
जाहिर है, जहाँ पूँजी होगी वही वाद भी,
बेहतर होने को मज़हबी फ़साद भी,



चल रही है कबड़्डी जोर-शोर से,
साँसे टूटने का नाम नहीं‌ लेतीं,
रामरामरामरामराम,
अल्लाहाल्लाहाल्लाहाल्लाहाअल्लाह
बुद्धबुद्धबुद्ध,वाहेगुरुवाहेगुरु,
ईसाईसाईसा,




मोहब्बत का फ़लसफ़ा धर्म सारा,
क्यों नफ़रत के बीज बो गया,
दौड़ बची है बस, इंसा कहीं खो गया,
माथे पे रामनाम और जमीर सो गया,



दिल छुने की रीत गयी,
मुक्त होने का बोध गया,
रोम जाते रहिये, काशी, काबा या बोधगया,
पुछिये खुद से पहले,
क्या इंसा होने का बोध गया?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!

जिंदगी ज़हर!

जिंदगी ज़हर है इसलिए रोज़ पीते हैं, नकाबिल दर्द कोई, (ये)कैसा असर होता है? मौत के काबिल नहीं इसलिए जीते हैं, कौन कमबख्त जीने के लिए जीता है! चलों मुस्कुराएं, गले मिलें, मिले जुलें, यूं जिंदा रहने का तमाशा हमें आता है! नफ़रत से मोहब्बत का दौर चला है, पूजा का तौर "हे राम" हुआ जाता है! हमसे नहीं होती वक्त की मुलाज़िमी, सुबह शाम कहां हमको यकीं होता है? चलती-फिरती लाशें हैं चारों तरफ़, सांस चलने से झूठा गुमान होता है! नेक इरादों का बाज़ार बन गई दुनिया, इसी पैग़ाम का सब इश्तहार होता है! हवा ज़हर हुई है पानी हुआ जाता है, डेवलपमेंट का ये मानी हुआ जा ता है।