सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दास्तान-ए-सहाफ़त!



सच्चाई जाहिर है पर जिक्र नहीं कोई चौपालो पर,
इस दौर की बातों के सिलसिले कुछ और हैं!

हर चोट खबर, हर खोट खबर, हर लूट, हर फ़ूट खबर,
घर के बाहर शैतान दुनिया, घर बैठे देखो खूब खबर!


ब्रेकिंग न्यूज़ का मुकाबला है, गिरेबान घुस के देखते है,
जनाज़ों, जख्मों औ हादसों पे अपनी रोटी सेंकते है!

खबरांदाज़ी है या मसला - ए – कबड़्डी है,
बने बकबकिये सब और खौफ़ फ़िसड़्डी है!




सारे सच इनको मालुम, और हर सच की कीमत भी, 
लहजे से जाहिर होती है पर खबरी की नीयत भी!


दास्तान-ए-सहाफ़त है या कोई फ़िल्मी तहरीर है,
गयी भाड़ में आँखों-देखी बस मनमानी तस्वीर है!

राय-मशवरा हर बात पे, ये खबरों के काज़ी है,
सुन रहे सब सुनने वाले, मिंया-बीबी राज़ी हैं।



निन्यान्वे फ़ीसदी सच काफ़ी नहीं,
आपकी मज़बूरियों को माफ़ी नहीं,
आप अपनी सच्चाईयों में गड़े है,
क्या उखड़ेंगे आप फ़क्त मुर्दे बड़े हैं!

"जो आप की नज़र में है, वही आज़ की खबर में है,
क्या समझें बारीकियों को ध्यान जिनका असर में है!"

खबर इश्तेहार बन गयी है, और इश्तेहार खबर है,
आलमगिरियत है या खला इखलाख़ी का असर है?





बेगर्ज़ी की बात में खुदगर्ज़ी का रवैया,
कौन बचाये जो खबरी बन बैठे खवैया?


सहाफ़त - जर्नेलिस्म, Journalism; तहरीर - आलेख, Script; आलमगिरियत - वैश्वियकरण, Globalization;
बेगर्ज़ी-तटस्थ, Neutral; खला- vacuum; इखलाख़ी-नैतिकता, Moral


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साफ बात!

  रोशनी की खबर ओ अंधेरा साफ नज़र आता है, वो जुल्फों में स्याह रंग यूंही नहीं जाया है! हर चीज को कंधों पर उठाना नहीं पड़ता, नजरों से आपको वजन नजर आता है! आग है तेज और कोई जलता नहीं है, गर्मजोशी में एक रिश्ता नज़र आता है! पहुंचेंगे आप जब तो वहीं मिलेंगे, साथ हैं पर यूंही नज़र नहीं आता है!  अपनों के दिए हैं जो ज़हर पिए है जो आपको कुछ कड़वा नज़र आता है! माथे पर शिकन हैं कई ओ दिल में चुभन, नज़ाकत का असर कुछ ऐसे हुआ जाता है!

पूजा अर्चना प्रार्थना!

अपने से लड़ाई में हारना नामुमकिन है, बस एक शर्त की साथ अपना देना होगा! और ये आसान काम नहीं है,  जो हिसाब दिख रहा है  वो दुनिया की वही(खाता) है! ऐसा नहीं करते  वैसा नहीं करते लड़की हो, अकेली हो, पर होना नहीं चाहिए, बेटी बनो, बहन, बीबी और मां, इसके अलावा और कुछ कहां? रिश्ते बनाने, मनाने, संभालने और झेलने,  यही तो आदर्श है, मर्दानगी का यही फलसफा,  यही विमर्श है! अपनी सोचना खुदगर्जी है, सावधान! पूछो सवाल इस सोच का कौन दर्जी है? आज़ाद वो  जिसकी सोच मर्ज़ी है!. और कोई लड़की  अपनी मर्जी हो  ये तो खतरा है, ऐसी आजादी पर पहरा चौतरफा है, बिच, चुड़ैल, डायन, त्रिया,  कलंकिनी, कुलक्षिणी,  और अगर शरीफ़ है तो "सिर्फ अपना सोचती है" ये दुनिया है! जिसमें लड़की अपनी जगह खोजती है! होशियार! अपने से जो लड़ाई है, वो इस दुनिया की बनाई है, वो सोच, वो आदत,  एहसास–ए–कमतरी, शक सारे,  गलत–सही में क्यों सारी नपाई है? सारी गुनाहगिरी, इस दुनिया की बनाई, बताई है! मत लड़िए, बस हर दिन, हर लम्हा अपना साथ दीजिए. (पितृसता, ग्लोबलाइजेशन और तंग सोच की दुनिया में अपनी ...

मेरे गुनाह!

सांसे गुनाह हैं  सपने गुनाह हैं,। इस दौर में सारे अपने गुनाह हैं।। मणिपुर गुनाह है, गाजा गुनाह है, जमीर हो थोड़ा तो जीना गुनाह है! अज़मत गुनाह है, अकीदत गुनाह है, मेरे नहीं, तो आप हर शक्ल गुनाह हैं! ज़हन वहां है,(गाज़ा) कदम जा नहीं रहे, यारब मेरी ये अदनी मजबूरियां गुनाह हैं! कबूल है हमको कि हम गुनहगार हैं, आराम से घर बैठे ये कहना गुनाह है!  दिमाग चला रहा है दिल का कारखाना, बोले तो गुनहगार ओ खामोशी गुनाह है, जब भी जहां भी मासूम मरते हैं, उन सब दौर में ख़ुदा होना गुनाह है!